Maruti Cars Discount : Maruti Suzuki की SUV में मिल रही छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफर कल तक, फटाफट उठा लें मौके का फायदा....

Maruti Cars Discount: Maruti Suzuki SUVs are getting huge discounts, offers till tomorrow, take advantage of the opportunity immediately.... Maruti Cars Discount : Maruti Suzuki की SUV में मिल रही छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफर कल तक, फटाफट उठा लें मौके का फायदा....

Maruti Cars Discount : Maruti Suzuki की SUV में मिल रही छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफर कल तक, फटाफट उठा लें मौके का फायदा....
Maruti Cars Discount : Maruti Suzuki की SUV में मिल रही छप्परफाड़ डिस्काउंट, ऑफर कल तक, फटाफट उठा लें मौके का फायदा....

Maruti cars discount :  

 

नया भारत डेस्क : मारुति सुजुकी अब देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। मारूति की कारों ने बाजार में आग लगाई हुई है। आज के समय में कार खरीदना सबका सपना होता है। लेकिन बढ़ती महंगाई को देखकर कार खरीद पाना मुश्किल सा लगता है। अब आपको ऐसी कारों के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में होने के साथ साथ काफी खूबियों से भरपूर होंगी। (Maruti cars discount)

मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) अपनी कारों को बहुत ही खास डिजाइन में पेश करती है।  आज एक आम आदमी भी कार लेना चाहता है। मारुति कंपनी(Maruti Company) में एक से एक जबरदस्त कारें देखने को मिल रही हैं। अगर आप भी कार लेना चाहते हैं और आपका बजट भी 15 लाख रुपये से कम है। तो ये खबर आपके बहुत काम की है।

 मारुति सुजुकी अपनी कारों पर लगातार डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। (Maruti Suzuki cars)फरवरी 2024 में भी लोगों को नई कार खरीदने पर तगड़ी छूट मिलेगी। दरअसल, कार डीलर्स के पास अभी भी 2023 मॉडल्स की कार हैं, जिनकी बिक्री नहीं हो पाई है। डीलरशिप के पास स्टॉक का बोझ बढ़ रहा है, जिसे कम करने की जरूरत है। इसलिए मारुति की नेक्सा डीलरशिप जिम्नी, ग्रैंड विटारा और फ्रॉन्क्स जैसी पॉपुलर कारों पर डिस्काउंट (Discounts on popular cars) मिल रहा है। (Maruti cars discount)


नेक्सा दे रही अपनी कारों पर शानदार डील्स 
 

मारुति सुजुकी की प्रीमियम कार डीलरशिप नेक्सा कई कारों पर शानदार डील्स दे रही है।(Maruti Suzuki news) स्टॉक खाली करने के लिए डीलरशिप ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। अगर आप इस महीने 2023 मॉडल की कार खरीदेंगे तो मोटी छूट का फायदा उठा सकते हैं। आइए इन ऑफर्स की डिटेल्स (Details of offers) देखते हैं। (Maruti cars discount)

Fronx और Grand Vitara पर मिलेंगे ये खास ऑफर्स
 

2023 मॉडल की मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा एसयूवी(Maruti Suzuki Franck and Grand Vitara SUV) पर डिस्काउंट मिल रहा है। फरवरी में ग्रैंड विटारा खरीदने पर 79,000 रुपये तक की बचत होगी। वहीं, फ्रॉन्क्स पर 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी सभी मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट अलग से दे रही है।(These special offers will be available on Fronx and Grand Vitara) इस तरह कुल 1।30 लाख रुपये की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। (Maruti cars discount)

Jimny पर बचा सकेंगे 1.50 लाख  
 

सबसे ज्यादा डिस्काउंट मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) पर मिल रहा है। 1.50 लाख रुपये के डिस्काउंट के अलावा थंडर एडिशन के जरिए जिम्नी की कीमत को कम किया गया। हालांकि, थंडर एडिशन की बिक्री बंद हो गई है, लेकिन डीलर्स जिम्नी पर 50,000 और इससे से भी ज्यादा की छूट दे रहे हैं। (Maruti cars discount)

Maruti Ignis और Ciaz पर पा सकते हैं भारी छूट

2023 मॉडल की इग्निस और सियाज(Ignis and Ciaz) पर भी जबरदस्त डिस्काउंट (Huge discount on Ignis and Ciaz also) मिल रहा है। इग्निस खरीदने पर आपको 61,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। सियाज पर 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जगह पर इन दोनों कारों पर 1 लाख से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। (Maruti cars discount)