"सांझ ढले गगन तलें" पुस्तक के लोकार्पण में शामिल हुए अनेकों साहित्य प्रेमी...




"सांझ ढले गगन तलें" पुस्तक के लोकार्पण में शामिल हुए अनेकों साहित्य प्रेमी
झारखंड : दिनांक 30 जुलाई 2024 की "साँझ ढले गगन तले" पुस्तक का लोकार्पण प्रेस क्लब मोराबादी रांची में सुन्दर, सफल और सुव्यवस्थित कार्यक्रम संपन्न हुआ । यह सुप्रसिद्ध लेखिका रीता गुप्ता के द्वितीय कहानी संग्रह है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। पुस्तक लोकार्पण तब और खास हो गया जब वहां उपस्थित लोगों को पता चला कि आज आदरणीय लेखिका रीता गुप्ता मैम का जन्मदिन भी है, इस खास मौके पर और पुस्तक की आने की खुशी में सभी ने हृदय से खूब बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य हरेराम त्रिपाठी "चेतन" , वीना श्रीवास्तव, रश्मी शर्मा ; परिचर्चा विनोद कुमार, अरुण कुमार ; संचालन राजीव थेपड़ा एवं वहां उपस्थित सोनू कृष्णन , रेनू झा , संगीता कुजारा टाक, मीरा सिंह, गीता चौबे, सुनीता अग्रवाल, अशोक प्रियदर्शी, पंकज मित्र आदि अनेकों लेखक-लेखिका शामिल हुए।