भावुक खत: मां को हुआ कोरोना तो बच्चों ने लिखा ऐसा खत.... पढ़कर लोगों की आंखें हो गई नम.... छत्तीसगढ़ के इस IAS ने किया शेयर... ‘मम्मी हम नीचे हैं‘... पढ़िए पूरा खत.....

भावुक खत: मां को हुआ कोरोना तो बच्चों ने लिखा ऐसा खत.... पढ़कर लोगों की आंखें हो गई नम.... छत्तीसगढ़ के इस IAS ने किया शेयर... ‘मम्मी हम नीचे हैं‘... पढ़िए पूरा खत.....

नयाभारत डेस्क। कोरोना वायरस किसी को नहीं छोड़ रहा है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में एक महिला को कोरोना हो गया। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को एक खत लिखा, जिसे पढ़ने के बाद लोग काफी भावुक हो गए। 

 

बच्चों ने लिखा, ‘मम्मी हम नीचे हैं, आपकी तबीयत में सुधार है, हम आपको ले जाएंगे। परेशान नहीं होना। मुनमुन, बुलबुल, गुड़िया, विकास’। इस पत्र के जरिए बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि कोरोना भले ही शरीर से दूर कर दे, लेकिन दिल से दूर नहीं कर सकता है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पत्र को IAS ऑफिसर अवनीश शरण ने शेयर किया है। पत्र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ सबसे खूबसूरत चिट्ठी’। अब यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 43 हजार लोगों ने इस पत्र को पसंद किया है। वहीं, चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। इतना ही नहीं इस पत्र पर लोग दिल को छू लेने वाला कमेंट भी कर रहे हैं।

 

बता दें कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में हर दिन लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम ये है कि काफी कुछ बदल गया है। कोरोना संकट को लेकर सोशल मीडिया पर भी एक से बढ़कर एक मामले देखने को मिले हैं। कुछ मामले तो ऐसे सामने आए, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई।