Mansoon Tips : बारिश में पहने कड़क सूखे कपड़े, हल्के गीले कपड़ो पर लग जाते है फंगस, जो सेहत को पहुंचाती है गंभीर नुकसान, यहाँ जाने इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खें...
Monsoon Tips: Dry clothes worn in the rain, fungus gets on lightly wet clothes, which causes serious harm to health, here are the home remedies to avoid it... Mansoon Tips : बारिश में पहने कड़क सूखे कपड़े, हल्के गीले कपड़ो पर लग जाते है फंगस, जो सेहत को पहुंचाती है गंभीर नुकसान, यहाँ जाने इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खें...




Mansoon Tips :
नया भारत डेस्क : मानसून के शुरु होने के साथ ही घर की चीजों में फंगस आना आम हो जाता है, लेकिन जब कपड़ों पर भी फंगस दिखना शुरू हो जाए तो परेशानी बढ़ जाती है. इसका मुख्य कारण है बारिश के मौसम में मौजूद नमी और तेज धूप का न निकलना, जिसके कारण कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते हैं. फंगस हमारे कपड़ों को खराब करने के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खें बताएंगे, जिस से आप कपड़ों में लगने वाले फंगस को दूर कर सकते हैं. (Mansoon Tips)
नमक और नींबू का इस्तेमाल करें
कपड़ों पर जिस जगह आपको फंगस दिखाई दे रहा है, उस पर नींबू और नमक का घोल डालकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद फंगस को रगड़ कर साफ़ करें और पानी से धो लें.
फंगस लगे सामान को धूप दिखाएं
जिस दिन भी धूप निकले अपने जूते और कपड़ों को बाहर रखे जिससे उसकी नमी सूख जाए.साथ ही उस दिन अपनी खिड़की और दरवाजे भी खोल दें. इससे आपके घर से नमी वाली स्मैल भी दूर होगी साथ ही यह धूप नेचुरल डिसइंफेक्टैंट का भी काम करेगी. (Mansoon Tips)
सिरके का इस्तेमाल भी है उपयोगी
आधा बाल्टी पानी के साथ एक कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और फंगस लगे अपने कपड़ों को इसमें डुबोकर रखें. थोड़ी देर बाद आप इन कपड़ों को धो सकते हैं. आपके कपड़ों से फंगस के निशान और उसकी स्मैल दूर हो जाएगी. वाशिंग मशीन में कपड़े धोते वक्त भी आप डिटर्जेंट के साथ विनेगर मिला सकते हैं. (Mansoon Tips)
कपड़े धोते समय गर्म पानी का इस्तेमाल
गर्म पानी में कपड़े धोने से फंगस के जीवाणु मर जाते हैं. अगर आप कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, और आपकी मशीन में जर्म किल / सैनिटाइज सेटिंग है, तो इसका उपयोग करके भी आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. (Mansoon Tips)
सिलिका जैल के पाउच का इस्तमाल करें
अलमारी में रखे कपड़ों के बीच में सिलिका जैल के पाउच रख सकते हैं. यह आपकी अलमारी और उसमें रखे कपड़ों से नमी को सोख लेता है जिससे कपड़ों में फंगस नहीं पनप पाती है.
एंटी फंगल गुणों से युक्त बोरेक्स
बोरेक्स पानी में घुलने वाला एक ऐसा मिनरल है, जो प्राकृतिक रूप से एंटीफंगल होता है. बारिश के मौसम में फंगस से छुटकारा पाने के लिए आप कपड़े धोते समय बोरैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Mansoon Tips)
बेकिंग सोडा भी है उपयोगी
कपड़ों पर लगे फंगस के दाग हटाने में बेकिंग सोडा भी काफी उपयोगी है. इसके लिए आप एक बाल्टी पानी में एक स्पून मीठा सोडा डालें और अपने कपड़ों को थोड़ी देर के लिए उसमें भिगा दें इसके बाद सादे पानी से धोएं. (Mansoon Tips)
फफूंद से बचाने के कुछ आसान टिप्स
1. सबसे पहली सावधानी यह है की कभी भी अपने कपड़ो को अलमारी में न रखें जब तक वो पूरी तरह से सूख न जाए. जूते, चप्पल, पर्स आदि को भी रखने से पहलें सूखने दें.
2. अपनी अलमारी को जरूरत से ज्यादा न भरें जिससे कपड़ो के बीच से एयर पास हो सकें.
3. एक जार में थोड़े से चावल डालकर अपनी अलमारी में रखें. ये आपके कपड़ो से एक्स्ट्रा मॉइस्चर एबसोर्ब कर लेगा.इन चावालों में आप कुछ बूँदे लैवेंडर आयल की भी डाल सकते हैं. इसकी खुशबू आपके कपड़ों के लिए एक डिओडराइजर का काम करने के साथ-साथ हानिकारक मौथ से भी सुरक्षित रखेगी.
4. कपड़ों की नमी सोखने के लिए एक ज़िप पाउच में कुछ चारकोल के टुकड़े या 10-12 चॉक का बंडल एक जार में भरकर अपनी अलमारी में रख सकते हैं. यह भी मॉइस्चर ऐब्सॉर्ब करने का काम करता है.
5. शू रैक में अपने जूते चप्पल को नमी से बचाने के लिए absorbia box या फिर एक डब्बे में चारकोल भर कर रखें. पर्स में सिलिका जैल के पाउच डालकर टाँगे. इससे बारिश के दिनों में आपके फुट वेयर और accessories सुरक्षित रहेंगे.