लगातार लैपटॉप पर घंटों काम करने से हो रही है आंखों में जलन, ऐसे करे स्क्रीन से आँखों की सुरक्षा...
Continuously working on laptop for hours is causing irritation in eyes, this is how to protect eyes from screen... लगातार लैपटॉप पर घंटों काम करने से हो रही है आंखों में जलन, ऐसे करे स्क्रीन से आँखों की सुरक्षा...




Side Effects of Too Much Using Gadgets :
नया भारत डेस्क : आजकल हमारे जीवन में लैपटॉप और स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक अनिवार्य हिस्सा बन गया है. ऑफिस, स्कूल, घर, हर जगह हम लैपटॉप और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. बड़ों से लेकर बच्चों तक कोई इससे अछूता नहीं है. ऑनलाइन क्लासेस करनी हों या जरूरी काम करना हो सबके लिए लैपटॉप की जरूरत होती है. लैपटॉप और स्मार्टफोन की मदद से लोग घर बैठे बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग समेत कई जरूरी काम कर सकते हैं. लेकिन घंटों तक लैपटॉप और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से आंखों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
लैपटॉप और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से आंखों को होने वाली समस्याएं
अगर आप घंटों तक लैपटॉप और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी आंखों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. घंटो तक फोन और लैपटॉप की स्क्रीन देखने से आंखों को आराम नहीं मिलता. इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
1. आंखों में दर्द होना
लैपटॉप की स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी आंखों के लिए हानिकारक होती है. इससे आपकी आंखों में दर्द, जलन, सूखापन और धुंधलापन की समस्या हो सकती है.
2. आंखों में थकान
लैपटॉप की स्क्रीन पर लगातार देखते रहने से आंखों की मांसपेशियां थक जाती हैं. इससे आंखों में थकान, सिरदर्द और चक्कर आने की समस्या हो सकती है. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
3. आंख का कमजोर होना
घंटो तक लैपटॉप की स्क्रीन को लगातार देखते रहने से आंखों की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है. इससे दूर और पास की नजर में दिक्कत और मोतियाबिंद जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
लैपटॉप और स्मार्टफोन के इस्तेमाल से आंखों की समस्याओं से बचने के लिए करें ये उपाय
अगर आप अपनी पढ़ाई या ऑफिस का काम करने के लिए काफी देर तक लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं या स्मार्टफोन पर रगेम खेलने या मूवी देखने के शौकीन हैं तो संभव है कि आपको ऐसी समस्याओं से दो-चार होना पड़े. लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान रखकर आंखों में होने वाली समस्याओं से बच सकते हैं आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
1. घंटो तक लैपटॉप का इस्तेमाल करने से बचें
सबसे पहले घंटों तक लैपटॉप या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचें. जितना हो सके उतना कम इस्तेमाल करें. जरूरी काम होने पर ही डिवाइस का यूज करें. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
2. स्क्रीन से दूरी बनाएं
कोशिस करें कि लैपटॉप और स्मार्टफोन की स्क्रीन को अपनी आंखों से 20 से 26 इंच की दूरी पर रखें.
3. ब्रेक लें
लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय हर 20 मिनट में 20 सेकंड का ब्रेक लें. इस दौरान अपनी आंखों को बंद करें या दूर की वस्तुओं को देखें. इससे आंखों को आराम मिलेगा. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)
4. चश्मे का इस्तेमाल करें
लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय आंखों पर चश्मा पहनें.
5. ब्राइटनेस कम करें
लैपटॉप और मोबाइल फोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें. इससे आपकी आंखों पर जोर नहीं पड़ेगा और आप अपना काम भी कर पाएंगे. (Side Effects of Too Much Using Gadgets)