CG ब्रेकिंग : महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जोगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव समेत 20 खाईवाल गिरफ्तार...
महादेव सट्टा ऐप पर रायपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से 20 खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डोंगरगढ़ से जोगी कांग्रेस का नेता नवीन अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।




रायपुर। महादेव सट्टा ऐप पर रायपुर पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से 20 खाईवालों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में डोंगरगढ़ से जोगी कांग्रेस का नेता नवीन अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर पुलिस ने जोगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। नवीन अग्रवाल को डोंगरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कोरिया पुलिस ने आनलाइन सट्टे को लेकर रायपुर के विनय अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। विनय अग्रवाल के खिलाफ कोरिया में राज्य शासन के जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
जिसके बाद कोरिया पुलिस की स्पेशल टीम रायपुर पहुंचकर विनय अग्रवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस की स्पेशल टीम आरोपी से खम्हारडीह थाना में प्रारंभिक पूछताछ के बाद देर रात कोरिया के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि आनलाइन सट्टा के करोड़ों के लेन-देन में विनय अग्रवाल की संलिप्तता पाई गई थी।