माहरा समाज जिला अध्यक्ष महादेव कशयप को सर्व सहमति से बनाया गया

माहरा समाज जिला अध्यक्ष महादेव कशयप को सर्व सहमति से बनाया गया

सुकमा -सुकमा जिला मुख्यालय के पटनम पारा देवी चौक माहरा सदन में रविवार को सामाजिक गठन सर्व सहमति से शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। गठन से पूर्व समाज द्वारा जितने भी माहरा समाज के सदस्य कोरोना से बीमार से मृत्यु हो गया उनके लिए दो मिनट का दिवंगत सदस्यों की आत्मा शांति केलिए मौन धारण किया गया। वहीं माहरा समाज जिला सुकमा के 05/09/2021के बैठक में लिये निर्णय अनुसार 19/09/2021को माहरा समाज जिला सुकमा के जिला अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु बैठक रखा गया।

उक्त बैठक हेतु समाज द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था पर्यवेक्षक-श्री बिचेम पोंददी,बी.आर.बघेल,पीसा राजेंद्र, रामलाल कश्यप की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें जिले के प्रत्येक गांव से माहरा समाज के महिला, पुरुष एवं युवाओं ने बैठक में भाग लिया और जिला अध्यक्ष की नियुक्ति में अपनी अपनी राय रखी और सकारात्मक चर्चा में भाग लिया निर्वाचन/मनोनयन में तीन प्रत्याशियों ने अपना दावा अध्यक्ष पद पर किया जिसमें बैठक में उपस्थित सभी समाज सदस्यों महिला, पुरुष एवं युवाओं तीनों ब्लांक अध्यक्षों से चर्चा कर सर्व सहमति से पर्यवेक्षकों द्वारा श्री महादेव कश्यप को सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया

 उक्त बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष-पदमा राव कर्मा,छिंदगढ ब्लांक अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी, सुकमा ब्लांक अध्यक्ष-सैराव रुंजे कोन्टा ब्लांक अध्यक्ष-रावणा राव, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष-गिरीश कश्यप,दीलिप पेददी, शैलेंद्र कश्यप, राजेश नारा, लक्ष्मण कश्यप, रामलाल पोटला,मंगल साय कश्यप,गुरर्म पेंटा,पोटला गंगलू, ज्ञानेश्वर कर्मा,शोभन गंदामी,शंकर राव, अशोक गंदामी, सुरेश कश्यप, गंगा राम कश्यप ,मुकेश कश्यप, नागराज कर्मा ,नीलाम कश्यप,वेंकट कर्मा,एसराज रुंजे , सूरज कर्मा,सूर्य कश्यप,लाला राम,रामलाल,बामन,नक्का बाला, कुंदन कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, जोरू लाल हड्डी, राज कुमार कोड़ी,एनटी रामाराव,विकाश,संदीप,रमेश, अजय कर्मा,शिवेस कर्मा,प्रह्लाद,संतोष एवं तीनों ब्लांक केमाहरा समाज के वरिष्ठ, महिला, पुरुष एवं युवाओं की सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

 

वहीं महादेव कश्यप-समाज ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है हमारा समाज काफी पिछड़ा है मैं कोशिश करूंगा कि माहरा समाज जिला सुकमा के प्रत्येक सदस्य का विकास हो और समाज की सर्वांगीण विकास के लिए मैं अपनी टीम के साथ सभी के राय से कार्य करूंगा और मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है हमें जल्द आरक्षण दें।