Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives : शख्स ने पहले महिला को दोस्त के फार्म हाउस पर बुलाकर बुझाई अपनी प्यास, फिर चुपके से वीडियो बनाकर, कर दिया ये कांड...
Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives: The man first quenched his thirst by calling the woman to a friend's farm house, then secretly made a video, did this scandal... Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives : शख्स ने पहले महिला को दोस्त के फार्म हाउस पर बुलाकर बुझाई अपनी प्यास, फिर चुपके से वीडियो बनाकर, कर दिया ये कांड...




Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives :
नया भारत डेस्क : यूपी के आजमगढ़ जिले में लव, सेक्स और फिर धोखा देने का मामला सामने आया है। यहां मोबाइल बनवाने गई एक महिला का युवक ने मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों में बातचीत शुरू हुई तो मामला मोहब्बत तक पहुंच गया, लेकिन महिला को युवक के धोखे का अंदाजा नहीं था। युवक महिला को दोस्त के रिश्तेदार के फॉर्म हाउस पर ले गया। यहां उसने महिला के साथ संबंध बनाए और वीडियो बना लिया। युवक ने वीडियो महिला के पति और उसके रिश्तेदारों को भेज दिया। पीड़िता की तहरीर पर सरायमीर पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। (Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives)
सरायमीर थाना क्षेत्र की एक महिला सितंबर माह में अपने रिश्तेदारी में पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में गई थी। इस दौरान उसका मोबाइल खराब हो गया। उसके रिश्तेदार के घर से कुछ दूरी पर एक युवक मोबाइल बनाता था। पीड़िता मोबाइल ठीक कराने के लिए उसकी दुकान पर गई। उसने पीड़िता मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह उससे बात करने लगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का व्हाट्सएप हैक कर लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। (Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives)
अपने दोस्त के रिश्तेदार के फार्म हाउस पर बुलाकर संबंध बनाया। इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी तैयार कर लिया। वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर दोबारा संबंध बनाना चाहता था। पीड़िता विरोध करने पर आपत्तिजनक वीडियो उसके पति और रिश्तेदार को भेज दिया। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दे रहा है। सरायमीर थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अरोपी सादिक निवासी हाजीपुर कुदरत थाना पवई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। (Made Love, Sex and Video and Sent it to Relatives)