LPG Subsidy : रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर ने बनाया नया प्लान, आमआदमी पर पड़ेगा प्रभाव, यहं जाने पूरी डिटेल...

LPG Subsidy: A new plan has been made regarding LPG subsidy, it will affect the common man, know the complete details here... LPG Subsidy : रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर ने बनाया नया प्लान, आमआदमी पर पड़ेगा प्रभाव, यहं जाने पूरी डिटेल...

LPG Subsidy : रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर ने बनाया नया प्लान, आमआदमी पर पड़ेगा प्रभाव, यहं जाने पूरी डिटेल...
LPG Subsidy : रसोई गैस की सब्सिडी को लेकर ने बनाया नया प्लान, आमआदमी पर पड़ेगा प्रभाव, यहं जाने पूरी डिटेल...

LPG Subsidy :

 

नया भारत डेस्क : एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर ग्राहकों को बड़ी के लिए खबर है। सरकार के इस फैसले से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹300 की भारी कटौती हो पाएगी। इसके बाद यह सिलेंडर 600 से 700 तक विभिन्न राज्यों में उपलब्ध हो पाएगा। दरअसल कोरोना काल से ही बंद पड़े एलपीजी सब्सिडी योजना को एक बार फिर सरकार शुरू करने जा रही है। जिससे देशभर के आम नागरिकों को रसोई गैस सिलेंडर ₹300 सस्ता मिल पाएगा। (LPG Subsidy)

Subsidy योजना शुरू होने के बाद सभी उपभोक्ताओं के खाते में ₹303 की सब्सिडी डायरेक्ट डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा। इससे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹300 की बड़ी कटौती हो जाएगी। देश के विभिन्न राज्य झारखंड, मध्य प्रदेश सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में पहले से ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। (LPG Subsidy)

इसलिए केंद्र सरकार ने देश के अन्य राज्यों में भी सब्सिडी शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सरकार पेट्रोलियम कंपनी के डीलर को ₹303 की सब्सिडी देगी और एलपीजी सिलेंडर पर इतनी ही छूट मिलेगी। जिससे अब ₹1000 में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹300 कम यानी कि करीब 600 से ₹700 तक हो जाएगी। (LPG Subsidy)

सरकार गैस सिलेंडर पर बढ़ा सकती है सब्सिडी :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई के बोझ को कम करने के लिए पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी थी। चालू वित्त वर्ष में सब्सिडी से सरकारी खजाने पर 6,100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। हालांकि, सब्सिडी को अगले साल के लिए बढ़ाया जा सकता है क्योंकि वैश्विक कमोडिटी की कीमतों और एनर्जी की कीमतों में कमी से कम सब्सिडी बिल के मामले में सरकार पर बोझ कम होने की संभावना है। (LPG Subsidy)

1 फरवरी को पेश होगा बजट : 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। वहीं, आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जाएगा। ये बजट मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा क्योंकि इसके बाद साल 2024 के मध्य में लोकसभा चुनाव होने हैं। (LPG Subsidy)