Love Affair : बड़ी खबर! डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख का कर्ज लेकर पढ़ाया, नर्स बनते ही प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, जाने पूरा मामला...

Love Affair: Big news! Delivery boy took a loan of Rs 2.5 lakh and taught, wife absconded with her lover as soon as she became a nurse, know the whole matter... Love Affair : बड़ी खबर! डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख का कर्ज लेकर पढ़ाया, नर्स बनते ही प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, जाने पूरा मामला...

Love Affair : बड़ी खबर! डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख का कर्ज लेकर पढ़ाया, नर्स बनते ही प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, जाने पूरा मामला...
Love Affair : बड़ी खबर! डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख का कर्ज लेकर पढ़ाया, नर्स बनते ही प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, जाने पूरा मामला...

Love Affair  :

 

नया भारत डेस्क : झारखंड के गोड्डा से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल गोड्डा में एक डिलीवरी बॉय ने 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया. लेकिन पत्नी दगा देकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अब पत्नी की खुदगर्जी और बेवफाई का मामला चर्चा में आ गया है. इस संबंध में टिंकू यादव ने नगर थाना में मामला को लेकर अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. (Love Affair)

गोड्डा नगर थाना इलाके के कठौन गांव निवासी पीड़ित टिंकू यादव ने बताया कि उसकी शादी शहर के ही बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी और पढ़ने में तेज भी थी. इस वजह से टिंकू ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद यह सोचकर उसका यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया कि आगे भविष्य सुधार जाएगा. (Love Affair)

नर्सिंग कोर्स में करवा दिया था दाखिला

पत्नी का दाखिला शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए करवा दिया. करीब 2.5 लाख रुपए कर्ज लेकर उसकी पढ़ाई पूरी करवाई. शादी के डेढ़ साल बाद पढ़ाई के दौरान ही टिंकू की पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम के जाल में फंस गई. प्रेम परवान चढ़ा और कोर्स पूरा होते ही टिंकू की पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. टिंकू को जब इसकी जानकारी हुई, तबतक बहुत देर हो चुकी थी. टिंकू कुमार ने बताया कि उसने कर्ज लेकर पत्नी को ANM की डिग्री दिलाने के लिए नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था. दिन-रात मेहनत कर उसके कॉलेज की फीस चुकाई. फिर, एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. (Love Affair)

प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई पत्नी

पत्नी प्रिया कुमारी 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रेमी के साथ भागकर दिल्ली चली गई और वहां कोर्ट मैरेज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी. टिंकू को जिसकी खबर पिछले 24 सितंबर को हुई. इस खबर से टिंकू के दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह अंदर से टूट गया. (Love Affair)

दोनों परिवारों के बीच तनाव

पत्नी की बेवफाई से आहत टिंकू ने नगर थाना पहुंचकर पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इधर, खबर फैलते ही दोनों परिवारों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है. (Love Affair)