Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के 5 सीट जीतने के दावे पर बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का पलटवार, बोलीं- सपने देखने से किसको-किसने रोका है…
Lok Sabha Election 2024




BJP candidates counter attack on Congress: कोरबा। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे नामांकन पत्र लेने पहुंची। अष्टमी के शुभ मुहूर्त में नामांकन खरीदने आई हैं। सीएम विष्णुदेव साय के साथ नामांकन 18 तारीख को दाखिल करेंगी। वहीं कांग्रेस के द्वारा 5 सीट जीतने के दावे पर सरोज पांडे ने पलटवार करते हुए कहा कि सपने देखने से किसको किसने रोका है, सपने देखते रहे कांग्रेस। विकास और भ्रष्टाचार का मुद्दा कोरबा में प्रमुख रूप से है।
वहीं छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों– बृजमोहन अग्रवाल और विजय बघेल ने सोमवार को रायपुर एवं दुर्ग लोकसभा सीट से तथा विपक्षी कांग्रेस की उम्मीदवार शशि सिंह ने सरगुजा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
BJP candidates counter attack on Congress: राज्य की 11 लोकसभा सीट के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को मतदान होगा तथा वोटों की गिनती चार जून को होगी। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि अब तक 18 उम्मीदवारों ने सात सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होगा।