LIC Scheme : LIC policy रखने वालों के लिए आई अच्छी खबर! अब हर महीने मिलेगी 11,000 रुपये पेंशन, जाने इस जबरदस्त स्कीम के बारे में...

LIC Scheme: Good news for those who have LIC policy! Now you will get Rs 11,000 pension every month, know about this tremendous scheme... LIC Scheme : LIC policy रखने वालों के लिए आई अच्छी खबर! अब हर महीने मिलेगी 11,000 रुपये पेंशन, जाने इस जबरदस्त स्कीम के बारे में...

LIC Scheme : LIC policy रखने वालों के लिए आई अच्छी खबर! अब हर महीने मिलेगी 11,000 रुपये पेंशन, जाने इस जबरदस्त स्कीम के बारे में...
LIC Scheme : LIC policy रखने वालों के लिए आई अच्छी खबर! अब हर महीने मिलेगी 11,000 रुपये पेंशन, जाने इस जबरदस्त स्कीम के बारे में...

LIC New Jeevan Shanti Scheme :

 

नया भारत डेस्क : एलआईसी ने न्यू जीवन शांति प्लान तैयार किया गया है। यह एक सालाना प्लान है। इसमें आप अपनी पेंशन निवेश के आधार पर तय कर सकते हैं। जिसे लेते समय आप पेंशन राशि तय कर सकते हैं। कम से कम एक साल के नियमित अंतराल के बाद आपको हर महीने पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। इसलिए हर नौकरीपेशा व्यक्ति को जल्द से जल्द रिटायरमेंट प्लानिंग कर लेनी चाहिए। ऐसे में भारतीय जीवन बीमा निगम की रिटायरमेंट योजना न्यू जीवन शांति आपके काम आ सकती है। (LIC New Jeevan Shanti Scheme)

क्या है LIC New Jeevan Shanti Scheme ?

एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। एलआईसी का न्यू जीवन शांति प्लान 2023 आपके लिए बेहतर प्लान बन सकता है। इस स्कीम के तहत आपको सीमित निवेश में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान (प्लान नंबर 858) के लिए दरों में संशोधन किया है। जिसके अनुसार अब इस योजना के लिए आवेदन करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। (LIC New Jeevan Shanti Scheme)

LIC की Jeevan Shanti Policy के फायदे :

  • LIC की इस योजना में मृत्यु लाभ मिलता है. जिसमें जिस व्यक्ति ने निवेश किया होता है, अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार और नॉमिनी को Pension के साथ-साथ कई सारे फायदे दिए जाते हैं.
  • इस प्लान में आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी (Immediate Annuity) और दूसरा डिफर्ड एन्युटी (Deferred Annuity). इमीडिएट एन्युइटी में इन्वेस्टर को तुरंत पेमेंट मिल जाती है. जबकि डिफर्ड एन्युइटी में आप Single Premium की पेमेंट करके प्लान में इन्वेस्ट करते हैं और कुछ फिक्स्ड ईयर के बाद आप पेमेंट पा सकते हैं.
  • एलआईसी (LIC) इस योजना में कम से कम 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करना जरूरी है. इसमें इन्वेस्ट करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
  • तुरंत या 1 से 20 साल के बीच कभी भी पेंशन (Pension Plans) शुरू कर सकते हैं.
  • किसी भी करीबी रिश्तेदार को संयुक्त जीवन विकल्प (Joint Life Option) में शामिल किया जा सकता है.