LIC Saral Jeevan Plan: LIC की सुपरहिट स्कीम! एक बार निवेश करे 3 लाख रुपये और फिर जीवन भर पांए लाखों रुपये की पेंशन....

LIC Saral Jeevan Plan: LIC's Superhit Scheme! One time invest 3 lakh rupees and then get a lifetime pension of lakhs of rupees. LIC Saral Jeevan Plan: LIC की सुपरहिट स्कीम! एक बार निवेश करे 3 लाख रुपये और फिर जीवन भर पांए लाखों रुपये की पेंशन....

LIC Saral Jeevan Plan: LIC की सुपरहिट स्कीम! एक बार निवेश करे 3 लाख रुपये और फिर जीवन भर पांए लाखों रुपये की पेंशन....
LIC Saral Jeevan Plan: LIC की सुपरहिट स्कीम! एक बार निवेश करे 3 लाख रुपये और फिर जीवन भर पांए लाखों रुपये की पेंशन....

LIC Saral Jeevan Plan :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज से ही निवेश ( Investment ) करना शुरू कर दें ! हर कोई आज के समय में चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजरे और इसके लिए वो बचत (Investment) का सहारा लेता है. लेकिन, कोई बड़ा या अचानक आने वाला खर्चा इस प्लान में रुकावट खड़ी कर सकता है. ऐसे में कई ऐसे इन्वेस्टमेंट प्लान हैं, जो बुढ़ापे की टेंशन खत्म कर सकते हैं. ऐसा ही एक स्कीम है भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Saral Jeevan Plan) की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Jeevan Plan), जिसमें एक बार निवेश करने पर ही आप जीवनभर पेंशन पा सकते हैं. (LIC Saral Jeevan Plan)

एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार एलआईसी सरल जीवन प्लान भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार तैयार किया गया है। इसमें निवेशक को एक बार में पैसा जमा करना होता है।

ऑनलाइन भी मिलेगी पॉलिसी :

एलआईसी ने कहा है कि इस योजना को एलआईसी की वेबसाइट http://www.licindia.in के माध्यम से ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। इसमें पॉलिसी होल्डर मंथली, छमाही, तिमाही और सालाना का विकल्प चुन सकता है।

पॉलिसी खरीदने वाले को मेडिकल डिटेल के साथ एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे। मेडिकल टेस्ट भी किये जाएंगे। (LIC Saral Jeevan Plan)

एन्युटी के दो हैं विकल्प :

इस पॉलिसी में एन्युटी रेट्स की शुरुआत में ही गारंटी मिलती है और व्यक्ति के जीवनकाल के दौरान पेमेंट होता रहता है। इस प्लान में दो एन्युटी के विकल्प हैं- पॉलिसी पीरियड के बाद ज्वाइंट लाइफ के बने रहने पर आखिर तक जीवित रहने वाले शख्स को परचेज प्राइस का 100 फीसदी रिटर्न मिलता है और दोनों के जीवित नहीं रहने पर नॉमिनी को 100 फीसदी मिल जाता है। (LIC Saral Jeevan Plan)

इनवेस्टमेंट और रिटर्न कैलकुलेटर :

Return Calculator: एलआईसी सरल पेंशन स्कीम में इनवेस्टमेंट पर लगभग 5 फीसदी रिटर्न मिलता है। अगर आप 41 वर्ष की उम्र में इस पेंशन प्लान में 2.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको सालाना 12,300 रुपये यानी हर महीने 1,025 रुपये पेंशन मिलेगी। 3 लाख रुपये जमा करने पर आपको हर साल 14,760 रुपये या हर महीने 1,195 रुपये पेंशन मिलेगी। वहीं, एक बार में 10 लाख रुपये जमा करने पर आपको पहले एन्युटी ऑप्शन में 58,950 रुपये और दूसरे एन्युटी ऑप्शन में 58,250 रुपये मिलेंगे। (LIC Saral Jeevan Plan)

6 महीने बाद मिल सकता है लोन :

ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं। इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है। ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है। इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा। (LIC Saral Jeevan Plan)