LIC Policy Revival Campaign : बड़ी खबर! LIC दे रही बंद पॉलिसी शुरु करने का मौका, 4000 रुपये तक की भी मिलेगी छूट, अब बचे है कुछ ही दिन, जल्दी करें ये काम...

LIC Policy Revival Campaign: Big news! LIC is giving a chance to start a closed policy, you will get a discount of up to Rs 4000, now only a few days are left, do this quickly... LIC Policy Revival Campaign : बड़ी खबर! LIC दे रही बंद पॉलिसी शुरु करने का मौका, 4000 रुपये तक की भी मिलेगी छूट, अब बचे है कुछ ही दिन, जल्दी करें ये काम...

LIC Policy Revival Campaign : बड़ी खबर! LIC दे रही बंद पॉलिसी शुरु करने का मौका, 4000 रुपये तक की भी मिलेगी छूट, अब बचे है कुछ ही दिन, जल्दी करें ये काम...
LIC Policy Revival Campaign : बड़ी खबर! LIC दे रही बंद पॉलिसी शुरु करने का मौका, 4000 रुपये तक की भी मिलेगी छूट, अब बचे है कुछ ही दिन, जल्दी करें ये काम...

LIC Policy Revival Campaign :

 

नया भारत डेस्क : एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में से एक है। जो सभी वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए शानदार स्कीम पेश कर रही है। जिसके द्वारा सभी लोगों को मालामाल किया जा रहा है। इस समय एलआईसी के 29 करोड़ से ज्यादा होल्डर्स हैं। ये संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही है। इसकी पॉलिसी के तहत जो भी पॉलिसी धारक प्रीमियम न भरते हैं उनकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है। LIC (Policy Revival Campaign)

यदि पॉलिसी एलआईसी भी लैप्स हो गई हो ऐसे में उसको फिर से शुरु करने के लिए आपके पास शानदार मौका है। एलआईसी लाखों रुपये अपने पॉलिसीधारकों को बंद पड़ी हुई पॉलिसी को दोबारा शुरु करने के लिए शानदार मौका दे रही है। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस स्पेशल रिवाइव कैंपेन में LIC देरी से फीस जमा करने पर 30 फीसदी तक की छूट दे रही है, जो कि अलग-अलग प्रीमियम की रकम के मुताबिक 4 हजार रुपये तक है। एलआईसी का ये स्पेशल रिवाइवल कैंपेन 1 सितंबंर से शुरु हो चुका है और 31 अक्टूबर तक चलेगा। (Policy Revival Campaign)

वहीं आपके प्रीमियम की राशि 1 लाख रुपये है तो आपको लेट फीस जमा करने पर 30 फीसदी और मैक्जिमम 3 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं यदि आपका बकाया 1 लाख 1 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का है तो लेट फीस जमा करने पर 30 फीसदी और मैक्जिमम 3500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा 3 लाख 1 रुपये या उससे भी ज्यादा की रकम पर 30 फीसदी और मैक्जिमम 4 हजार रुपये तक की छूट दी जाएगी। (Policy Revival Campaign)

LIC के इस स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत उन सभी पॉलिसी को शुरु कर सकते हैं जो कि भुगतान करने के लिए 5 सालों से क्लोज हैं। बहराल इससे जुड़ी सर्विस और शर्तेें पॉलिसी के मुताबिक अलग-अलग हो सकती हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट और पास की ब्रांच में कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। बता दें LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। पूरे देश में LIC की हजारों शाखाओं और लाखों एजेंट्स और 29 करोड़ से अधिक पॉलिसीधारक हैं। (Policy Revival Campaign)