LED Bulb Yojana: अब सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, 3 साल की मिलेगी गारंटी, यहाँ से खरीदे...

LED Bulb Yojana: Now 7 and 12 watt LED bulb will be available in just 10 rupees, 3 years guarantee will be available, buy from here... LED Bulb Yojana: अब सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, 3 साल की मिलेगी गारंटी, यहाँ से खरीदे...

LED Bulb Yojana: अब सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, 3 साल की मिलेगी गारंटी, यहाँ से खरीदे...
LED Bulb Yojana: अब सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा 7 और 12 वॉट का LED बल्ब, 3 साल की मिलेगी गारंटी, यहाँ से खरीदे...

LED Bulb Yojana :

 

बिजली मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की सहायक कंपनी सीईएसएल ने ग्राम उजाला कार्यक्रम की परियोजना ‘करोड़’ के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. सरकारी कंपनी कनवर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने ग्राम उजाला कार्यक्रम के तहत 50 लाख एलईडी बल्ब बांटने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. (LED Bulb Yojana)

ग्राम उजाला योजना बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के ग्रामीण परिवारों में लागू की जा रही है. इस योजना का मकसद पुराने पीले बल्क को हटाकर एलआईडी बल्ब लगाए जाएं जिससे कि बिजली बचे और कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके. एलईडी से बिजली बिल की बचत होती है और बिजली बचने से कोयला या गैस की खपत कम होगी.(LED Bulb Yojana)

पीले बल्ब से बेहतर एलईडी : 

पीले बल्ब जहां 200 वॉट के होते हैं, वहीं एलडी 4 वाट का भी ले लें तो अच्छी रोशनी मिल जाती है. सरकार ने इस तरह के बल्ब की बिक्री बढ़ाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान शुरू किया गया है. सभी राज्य अपने-अपने हिसाब से इसकी योजना चलाते हैं. बिजली का बिल दिखाकर कम रेट पर एलईडी बल्ब लिए जा सकते हैं. (LED Bulb Yojana)