CG VIDEO :- जाने मेरी जानेमन, भूल नहीं जाना के बीच छत्तीसगढ़ की ये शानदार कामेडी ,नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी,देखे हंसी से लोटपोट होने वाला वायरल विडियो…..

CG VIDEO :- जाने मेरी जानेमन, भूल नहीं जाना के बीच छत्तीसगढ़ की ये शानदार कामेडी ,नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी,देखे हंसी से लोटपोट होने वाला वायरल विडियो…..

डेस्क :- कोरोना काल में जब से लोगों ने घरों से निकलना बंद या कम कर दिया है तब से मोबाइल फोन ही मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बन गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपना भरपूर मनोरंजन कर लेते हैं। इसमें इंस्टाग्राम रील्स का भी बहुत बड़ा हाथ है। अक्सर रील्स को देखते देखते घंटों कब निकल जाते हैं पता ही नहीं चलता। आलम ये है कि कई रील्स तो ट्रेंड में आ जाती हैं। एक या दो नहीं, हर रोज कोई ना कोई रील ट्रेंड में आ जाती है।

 

इन दिनों ‘जाने मेरी जानेमन, भूल नहीं जाना, मेरा बसपन (बचपन) का प्यार’ काफी ट्रेंड में है। ना जाने कितने लोग इसको लेकर अलग अलग अंदाज में रील्स बना चुके हैं। देश में ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी इस वीडियो से काफी प्रभावित हैं। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी इस रील पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अब एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें अमेरिका के एक मशहूर डांसर रिकी पॉन्ड इस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

 

‘जाने मेरी जानेमन, भूल नहीं जाना के बीच छत्तीसगढ़ की ये शानदार कामेडी नहीं रोक पाएंगे आप अपना हंसी