Kitchen Tips : गैस चूल्हा और उसके बर्नर को साफ़ करने में हो रही है परेशानी, तो अपनाएं ये आसान तरीका, हो जायेगा बिलकुल नये जैसा...
Kitchen Tips: If you are facing trouble in cleaning the gas stove and its burner, then adopt this easy method, it will become like new... Kitchen Tips : गैस चूल्हा और उसके बर्नर को साफ़ करने में हो रही है परेशानी, तो अपनाएं ये आसान तरीका, हो जायेगा बिलकुल नये जैसा...




Kitchen Tips :
नया भारत डेस्क : किचन में गैस चूल्हा ऐसी चीज है जिसपर आए दिन कुछ न कुछ गिरता-पड़ता रहता है। ऐसे में बर्नर के छेद ब्लॉक हो जाते हैं और फिर गंदगी के कारण नीले की जगह पीला फ्लेम आने लगता है। इससे खाना बनाने की स्पीड भी कई बार गड़बड़ होती है। ऐसी स्थिति में आप बर्नर की सफाई के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं जो कि तेजी से काम करते हैं और कुछ ही मिनटों में बर्नर को साफ कर देते हैं। तो, आइए जानते हैं गैस बर्नर नोजल को कैसे साफ करें। (Kitchen Tips)
गैस के बर्नर को कैसे साफ करें-How to clean gas burner?
1. बेकिंग सोडा और नींबू
गैस के बर्नर को साफ करने के लिए सोडा और नींबू दोनों मिलाकर बर्नर पर लगाएं और इसे लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक ब्रश की मदद से बर्नर को ऊपर से साफ करें और इसके पोर्स को साफ करें। फिर गर्म पानी में कपड़ा भिगोकर इससे बर्नर को साफ कर लें। जब तक ये पूरी तरह से साफ न हो जाए इस काम को बार-बार करते रहें। इससे तेजी से आपका गैस बर्नर साफ हो जाएगा और इसमें जमा कचरा भी बाहर होने लगेगा। (Kitchen Tips)
2. गर्म पानी और नींबू का रस
गर्म पानी और नींबू का रस गैस बर्नर को साफ करने में मदद कर सकता है। आपको करना ये है कि बर्नर पर नींबू का रस डालें और फिर इसपर ऊपर से थोड़ा सा डिटर्जेंट डाल दें। दोनों को कुछ देर ऐसे ही रहने दें और फिर गर्म पानी की मदद से बर्नर को साफ करें। ब्रश से इसके सारे पोर्स की गंदगी को साफ कर दें। फिर गर्म पानी से धो दे या पोंछ कर सूखा लें। (Kitchen Tips)
3. ईनो है कारगर उपाय
ये सबसे आसान है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना। दो से तीन ईनो के पैकेट लें और इसे बर्नर पर डालकर छोड़ दें। रातभर इसे ऐसे ही रहने दें। सुबह उठकर गर्म पानी और ब्रश की मदद से बर्नर को साफ करें और फिर इसे पूरी तरह से साफ कर लें। ये तरीका बेहद तेजी से काम करता है और बर्नर की सफाई में मददगार है। तो, इस तरह आप किचन की इस समस्या का हल कर सकते हैं। (Kitchen Tips)