Kisan Vikas Patra : खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम अब झट से आपके पैसे को कर देगा दोगुना, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...
Farmer Vikas Patra: Good news! This post office scheme will now double your money quickly, know all the details related to investment... Kisan Vikas Patra : खुशखबरी! पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम अब झट से आपके पैसे को कर देगा दोगुना, जाने निवेश से जुड़ी सारी डिटेल...




Kisan Vikas Patra :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो सरकारी स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. पहले की तुलना में अब ये और भी अधिक लाभदायक हो गई है और आपने द्वारा इन्वेस्ट की गई रकम को 120 महीनों में ही डबल बना सकती है. अगर आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शानदार निवेश योजना की तलाश में हैं, तो फिर पोस्ट ऑफिस की लोकप्रिय योजना किसान विकास पत्र निवेश के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. (Kisan Vikas Patra)
सरकार ने हाल ही में इस स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है. केंद्र ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले Interest Rate में 1.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. इसके तहत किसान विकास पत्र की ब्याज दरें भी 20 बेसिस प्वाइंट बढ़ाई गई हैं. सरकार के इस कदम से स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा पहले की तुलना में तीन महीने पहले ही डबल हो जाएगा. (Kisan Vikas Patra)
KVP में निवेश की रकम होगी डबल
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं का ब्याज दर सरकार ने बढ़ा दिया है. इसके तहत किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2% से बढ़ाकर 7.5% सालाना कर दिया गया है. यानी डबल रिटर्न पहले से कम समय में मिल जाएगा. बता दें कि किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. यह स्कीम देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है. (Kisan Vikas Patra)
किसान विकास पत्र में पैसा होगा डबल
निवेश की रकम: 5 लाख रुपए
सालाना ब्याज: 7.5%
अवधि: 115 महीने (9 साल और 7 महीने)
मैच्योरिटी पर रकम: 10 लाख रुपए
KVP स्कीम की खास बातें
किसान विकास पत्र स्कीम खासतौर से किसानों के लिए बनाई गई है. इससे किसानों को लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचाने में मदद मिलेगी. स्कीम में न्यूनतम निवेश 1000 रुपए का होता है. जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. स्कीम तहत कितने भी खाते खोले जा सकते हैं. अकाउंट सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे अपने नाम से KVP खाता खोल सकते हैं. अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं. (Kisan Vikas Patra)