CG- डेयरी संचालक का मर्डर: शराब के नशे में चाकू से किया हमला.... पिता-पुत्रों ने छीनकर उसे ही मार दिया.... आत्मरक्षा के लिए डेयरी संचालक की हत्या.... हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार......

CG- डेयरी संचालक का मर्डर: शराब के नशे में चाकू से किया हमला.... पिता-पुत्रों ने छीनकर उसे ही मार दिया.... आत्मरक्षा के लिए डेयरी संचालक की हत्या.... हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार......

...

दुर्ग। युवक की हत्या के 6 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।️ घटना में प्रयोग बेसबाल, चाकू, डण्डा बरामद किया गया है। मामला थाना छावनी का है। डेयरी संचालक राकेश यादव की हत्या में नया मोड़ सामने आया है। मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग पुलिस ने बताया कि राकेश यादव चाकू लेकर शराब के नशे में पहुंचा था। इसी दौरान उसका आरोपियों से झगड़ा हो गया। राकेश ने अपने पास रखे चाकू से जितेंद्र साहू के ऊपर हमला किया। चाकू उसके पैर में लगा तो वह घायल हो गया। इसके बाद जितेंद्र व पांच अन्य ने राकेश के ऊपर हमला कर दिया। 

जागेश्वर और जितेंद्र ने आत्मरक्षा करते हुए राकेश से चाकू छीन लिया और उसके ऊपर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी बद्रीनारायण मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र देव पटेल के द्वारा क्षेत्र में बढ़ते अपराध की रोकथाम एवं गंभीर अपराध के आरोपियों की धर - पकड़ कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश मिलने पर प्रार्थी महेन्द्र कुमार यादव के द्वारा दिनांक 01.02.2022 को राकेश यादव के साथ पुरानी रंजिश को लेकर बेनू साहू के साथ मारपीट किये थे। 

इसी बात को लेकर राकेश यादव के साथ आरोपी ( 1 ) जागेश्वर साहू उर्फ जागो पिता बेनू साहू , ( 2 ) जितेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता द्वारिका साहू ( 3 ) बेन कुमार साहू उर्फ बेनू पिता द्वारिका प्रसाद साहू ( 4 ) विकेश कुमार साहू पिता द्वारिका साहू ( 5 ) राजेश साहू पिता स्व . तेजराम साहू तथा ( 6 ) पी . कुणाल पिता पी शंकर राव के विरूद्ध थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना छावनी में अपराध क . 36 / 2022 धारा 302 , 34 भादवि पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गए धारदार चाकू , बेसबाल एवं डण्डा जप्त कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।