KBC 14 Winner: 12वीं पास महिला बनीं करोड़पति... संघर्ष की कहानी कर देगी हैरान... 22 साल से कर रही थीं तैयारी... नहीं दे पाईं 7.5 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब... देखें VIDEO.....
KBC 14, Kaun Banega Crorepati Winner डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को कविता चावला के रूप में इस सीजन की पहली करोड़पति विनर मिल चुकी हैं। कविता ने 1 करोड़ रुपये जीते और 7.5 करोड़ के सवाल पर अटकीं। महाराष्ट्र की रहने वालीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं। उन्होंने ऐसा जबरदस्त गेम खेला कि होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। कविता चावला सिर्फ 12वीं पास हैं।




KBC 14, Kaun Banega Crorepati Winner
डेस्क। कौन बनेगा करोड़पति को अपने इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। 'कौन बनेगा करोड़पति 14' को कविता चावला के रूप में इस सीजन की पहली करोड़पति विनर मिल चुकी हैं। कविता ने 1 करोड़ रुपये जीते और 7.5 करोड़ के सवाल पर अटकीं। महाराष्ट्र की रहने वालीं कविता चावला एक हाउसवाइफ हैं। उन्होंने ऐसा जबरदस्त गेम खेला कि होस्ट अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। कविता चावला सिर्फ 12वीं पास हैं।
लेकिन उन्होंने अपने पढ़ाई के जज्बे को कभी खत्म नहीं होने दिया। कोलहापुर की कविता चावला ने अपने केबीसी के दूसरे अटेंप्ट पर अपना सपना पूरा कर लिया है। 7.5 करोड़ रुपये के लिए पूछा गया सवाल स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ था। Kavita Chawla ने दी गईं तीनों लाइफलाइनों का सूझ-बूझ से इस्तेमाल किया और एक करोड़ रुपये की धनराशि जीत गईं। हालांकि कविता 7.5 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। इस वजह से उन्हें गेम क्विट करना पड़ा।
कविता चावला से Amitabh Bachchan ने 7.5 करोड़ रुपये के लिए स्पोर्ट्स से जुड़ा सवाल पूछा था। कविता चावला चाहतीं तो इस सवाल के लिए रिस्क उठा सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा न करना ही मुनासिब समझा। उन्होनें कहा की 'इस एहसास को बयां नहीं किया जा सकता है। मैंने इतना लंबा सफर तय किया है। इस शो के दौरान मैंने यह भी कहा था कि मैं कछुए की चाल चलकर यहां पहुंची हूं। इस सफर को तय करने में बेहद बहुत सी मुश्किलें, तकलीफें रहीं हैं लेकिन जो अचीव किया है, अब सब चीजें छोटी लग रही हैं।'
कविता चावला से पूछा गया 7.5 करोड़ रुपये का सवाल और उसका जवाब
यह सवाल था: प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी?
A) सर्विसेस B) आंध्र C) महाराष्ट्र D) सौराष्ट्र
इसका सही जवाब B) आंध्र था।
कविता कहती हैं कि मेरे मायके की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं थी। हम चार भाई बहन हैं, मां सिलाई का काम किया करती थी। उसी की कमाई से हम भाई-बहनों की परवरिश हुई है। उनकी मदद करने के लिए मैंने भी सिलाई का काम शुरू कर दिया था। मैं क्लास 12वीं के बाद से ही मां के साथ इस काम में लग जाया करती थी। मैं आठ घंटे सिलाई करती थी, जिसके मुझे 20 रुपये मिलते थे। बीस रुपये से तीन लाख बीस हजार का जो सफर रहा है, उसमें मुझे तीस साल लग गए हैं।