विरोधी ने बुरी तरह दांतों से काटा VIDEO: कजाखिस्तानी पहलवान ने भारतीय पहलवान के बांह में गड़ा दिए दांत.... रवि दहिया ने दर्द सहते हुए भी धूल चटाई.... दांतों से काटने का VIDEO वायरल.... करतूत पर भड़के लोग... देखें VIDEO......

विरोधी ने बुरी तरह दांतों से काटा VIDEO: कजाखिस्तानी पहलवान ने भारतीय पहलवान के बांह में गड़ा दिए दांत.... रवि दहिया ने दर्द सहते हुए भी धूल चटाई.... दांतों से काटने का VIDEO वायरल.... करतूत पर भड़के लोग... देखें VIDEO......

डेस्क। तोक्यो ओलिंपिक में कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बन गए रवि दहिया। सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में एक मौका ऐसा आया जब कजाकिस्तान के नूरिस्लाम सनायेवे ने अपने उपर से 23 साल के रवि को हटाने के लिए उनका दांत से काटा लेकिन ये भारतीय खिलाड़ी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए डटा रहा।

 

 

रवि के इस मुकाबले की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, इन तरस्वीरों में दिख रहा है कि रवि के खिलाफ खड़ा खिलाड़ी मुकाबले के दौरान पहलवान को दांत से काट रहा है लेकिन इसके बावजूद रवि मुकाबला जीतने में कामयाब हुए। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ये कितना गलत है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ी रवि के जोश को दबा नहीं सका। उन्होंने कजाखस्तान के खिलाड़ी की इस हरकत को शर्मनाक बताया है। वही, कहा, गजब रवि, बहुत सीना चौड़ा किया आपने।

 

 

रवि दहिया के जीत के साथ ही जहां पूरे देश में जश्न शुरू हो गया तो वहीं एक महत्वपूर्ण बात किसी का ध्यान नहीं गया। बाद पता चला है कि मुकाबले के अंतिम क्षणों के दौरान जब उन्हें सनायेव भारतीय पहलवान की बांह को काट रहे थे। फोटो में उनकी दाहिनी बांह में काटने के गहरे निशान का खुलासा हुआ है। वहीं, कजाखिस्तानी पहलवान की करतूत पर फैन्स में काफी नाराजगी है। दहिया ने मुकाबले में जोरदार वापसी करते हुए अपने विरोधी के दोनों पैरों पर हमला किया और उसके गिरने से जीतने में कामयाब रहे। दहिया ने इससे पहले दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे। 

देखे विडियो