अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक: Omicron खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला.... विदेश यात्रा की तैयारी करने वालों के लिए बुरी खबर.... 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक जारी.... केंद्र ने राज्यों से कही ये बड़ी बात.....

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक: Omicron खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला.... विदेश यात्रा की तैयारी करने वालों के लिए बुरी खबर.... 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक जारी.... केंद्र ने राज्यों से कही ये बड़ी बात.....

...

नई दिल्ली। भारत से या भारत आने वाली अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री सेवाओं को लगाई गई रोक को आगे बढ़ा दिया गया है. अब यह रोक 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगी. इससे पहले 15 दिसंबर से इन सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था. हालांकि, ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर इस फैसले को वापस ले लिया गया. देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी. डीजीसीए ने इस आदेश में कहा कि सभी शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी. डीजीसीए ने आदेश में यह भी साफ किया है कि यह रोक ऑल-कार्गो फ्लाइट और स्पेशल मंजूरी प्राप्त फ्लाइट के लिए नहीं है.

डीजीसीए ने कहा कि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए 26 नवंबर 2021 को जारी सर्कुलर में कुछ बदलाव किया गया है. प्राधिकरण ने कहा कि केस ऑन केस बेसिस पर चुनिंदा रूट के लिए शेडयूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी दी जा सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ ही सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को भेजे गए इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने भी आज ओमिक्रॉन के मद्देनजर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की गई. उन्होंने राज्यों से यह भी आग्रह किया कि वे कोरोना के इलाज के लिए तय की गईं आठ महत्वपूर्ण दवाओं के लिए पर्याप्त बफर स्टॉक बनाए रखना सुनिश्चित करें.

इस बीच केंद्र सरकार ने सिंगापुर को केंद्र सरकार ने खतरे वाली सूची से हटा दिया है. खतरे वाली सूची से आने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच समेत अतिरिक्त पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और चीन समेत 12 देश इस सूची में आते हैं. कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) कल बैठक करेगी. हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश में वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक और नए वैरिएंट के मामले सामने आने के कारण बूस्टर शॉट की मांग की थी. सीरम ने कोविशील्ड की बूस्टर खुराक के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है.