CG पुलिस विभाग में TI का जंबो ट्रांसफ़र : राजधानी में 3 दिन में चाकूबाज़ी से 3 हत्याएँ और बढ़े अपराध पर बिफरे एसएसपी ने 20 इंस्पेक्टर सहित 22 पुलिसकर्मियों के किये तबादले………TI और SI, और के तबादले,जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी......

CG पुलिस विभाग में TI का जंबो ट्रांसफ़र : राजधानी में 3 दिन में चाकूबाज़ी से 3 हत्याएँ और बढ़े अपराध पर बिफरे एसएसपी ने 20 इंस्पेक्टर सहित 22 पुलिसकर्मियों के किये तबादले………TI और SI, और के तबादले,जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी......

 

रायपुर 25 अगस्त 2021। राजधानी में बड़े अपराध के बीच कई थाना प्रभारियों की छुटटी हो गयी है। देर शाम रायपुर एसएसपी अजय यादव ने 20 निरीक्षक और 2 एसआई की ट्रांसफर सूची जारी की है। सूची में एक बात गौर करने वाली ये भी है कि अधिकांश उन थाना प्रभारियों की छुटटी हुई हैं, जिनक इलाकों में या तो चाकूबाजी की घटनाएं ज्यादा हुई है या फिर ज्यादा अपराध हुये है।

 

रायपुर में थाना प्रभारियों के इस बड़े बदलाव से साफ समझ आ रहा है कि कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ अब एसएसपी अजय यादव सख्त हो गए हैं. इसीलिए जिन थाना इलाकों में अपराधिक गतिविधियां पिछले कुछ समय से बढ़ रही थी. उन थाना प्रभारियों की अब छुट्टी कर दी गई है.

 

देखे सूची