छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा उदयपुर रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ पत्रकार परिचय सम्मेलन।

छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा उदयपुर रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ पत्रकार परिचय सम्मेलन।
छ.ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा उदयपुर रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ पत्रकार परिचय सम्मेलन।

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने संगठन के प्रदेश भर के पत्रकार सीएम भूपेश बघेल को सौंपेंगे ज्ञापन।

 

  नया भारत सितेश सिरदार:–अम्बिकापुर/लखनपुर-छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीडी निजामी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा सिंह बाबा, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा विवेकानंद पांडे, सरगुजा जिलाध्यक्ष अखिलेश जयसवाल व जिला महासचिव प्रफुल्ल यादव के नेतृत्व में पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन उदयपुर के रेस्ट हाउस में किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सदस्यों के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण बहुत तालियों से स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश जयसवाल ने कहा कि पत्रकार संगठित होकर कार्य करें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता कर रहे हमारे साथी हमेशा चुनौतियों का सामना करते हैं इसलिए उन्हें विवादित खबरों से बचना चाहिए और निष्पक्षता के साथ समाचार का प्रकाशन करना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने हेतु कहा गया था। जो अभी तक लागू नहीं किया जा सका है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होने के कारण कई पत्रकार दुर्भावना के कारण पीड़ित होते हैं उन्हें तरह-तरह की साजिश कर लोकतंत्र के चौथे आधार स्तंभ को दबाने का प्रयास किया जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने हेतु संगठन के द्वारा पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों के माध्यम से ज्ञापन सौंपने की तैयारी हो रही है ताकि पत्रकारों पर हो रहे फर्जी एफ आई आर पर शिकंजा कसा जा सके उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार कोई छोटा बड़ा नहीं होता पत्रकार पत्रकार ही होता है इसलिए इस बात का ध्यान देना चाहिए कि खबर में निष्पक्षता होनी चाहिए व संबंधित का बयान निश्चित रूप से लेकर ही खबर का प्रकाशन किया जाना चाहिए। जिला महासचिव प्रफुल्ल कुमार यादव ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार समाचार संकलन हेतु जमीनी स्तर पर कार्य करते हैं जिन्हें समाचार के प्रकाशन में कई तरह की परेशानियां होती है पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से पत्रकार निडरता व निष्पक्षता के साथ कार्य कर सकेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के सूरजपुर जिला अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी, जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, मो.इमरान अंसारी, जिला सचिव देवराज सिंह, जिला कोषाध्यक्ष नेपाल प्रसाद यादव, लखनपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रजापति, क्रांति कुमार रावत, निरंजन सिंह ,ललन सिंह धुर्वे, अशफाक खान,आमोद तिवारी,ओमनारायण,दीनानाथ यादव,सितेश सिरदार,विनय शुक्ला, परमान राजवाड़े,महफूज हैदर, सामाजिक कार्यकर्ता उदर पाल राजवाड़े ,सूरज जायसवाल,शेरा,सहित अन्य संगठन के पदाधिकारी व पत्रकार गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई राम बंजारा के द्वारा किया गया।