CG- बंपर JOB: 300 से ज्यादा पदों पर की जाएगी भर्ती... इन जिलों में लगेगा प्लेसमेंट कैंप... इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल....
Chhattisgarh News, Job 2023, Recruitment for more than 300 posts, Placement camp date




Chhattisgarh News, Job 2023, Recruitment for more than 300 posts, Placement camp date
बेमेतरा/राजनांदगांव/गरियाबंद। गरियाबंद में प्लेसमेंट कैंप का 3 मार्च को आयोजन होगा। राजनांदगांव में 1 व 2 मार्च को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 2 मार्च को होगा। 300 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
बेमेतरा में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 2 मार्च को
बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा कार्यालय परिसर कक्ष क्रमांक 65 में 02 मार्च 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से दोप. 03ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 250 पद योग्यता 8वीं, आयु 20-40, वेतनमान 8000-12000 कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़,। कारपेंटर के 05 पद आयुसीमा 18-45, वेतनमान 300 से 600 प्रतिदिन योग्यता 8वीं, उत्तीर्ण, स्थान रायपुर, सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 05 पद वेतनमान 9000-13000, सहायक सुपरवाईजर 05 पद वेतनमान 10000-14000 कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में 02 मार्च 2023 गुरुवार को उपस्थित हो सकते है।
गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प 3 मार्च शुक्रवार को
गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद द्वारा निजी प्रतिष्ठान- जनाधार कौशल विकास छ.ग. रायपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन, डिस्ट्रीक लेबल ट्रेनर, फूड सेफ्टी मित्र, डिजिटल इंडिया (फील्ड आफिसर), फिल्ड एक्जकेटिव, डिस्ट्रीक नोडल ऑफिसर आदि के कुल 61 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु कार्यालय परिसर में 03 मार्च 2023 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक 12वीं, बी.काम/ एम.काम, स्नातक, आदि योग्यता रखने तथा 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07706-241269, मोबाइल नम्बर 9329559607, 8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।
राजनांदगांव में 1 एवं 2 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प
राजनांदगांव जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैंप सह रोजगार मेला का 28 फरवरी को आयोजित किया गया। प्लेसमेंट कैम्प में 191 आवेदक शामिल हुए। जिसमें जनाधार कौशल विकास छत्तीसगढ़ मडसे गीदम जिला दंतेवाड़ा एवं फॉयर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भिलाई जिला दुर्ग द्वारा 45 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। अंतिम चयन का परिणाम आवेदकों को मेरिट लिस्ट के आधार पर सूचित किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव में 1 एवं 2 मार्च 2023 को प्लेसमेंट कैंप सह रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए पात्र एवं इच्छुक आवेदन निर्धारित तिथि एवं स्थान पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते है।