Jio का जबरदस्त प्लान! JIO का नया ऑफर.... एक दिन में खर्च कर सकते हैं 25GB डेटा.... कोई लिमिट नहीं.... जानें अन्य बेनिफिट्स......
Jio offer You can spend 25GB data in a day Reliance jio special recharge plan View




...
डेस्क। Reliance Jio अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए प्लान और बेनिफिट्स लेकर आता है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 296 रुपये का नया फ्रीडम प्लान लॉन्च किया है। इस खास प्लान में यूजर को कुल 25 जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान डेली 100 SMS ऑफरिंग के साथ आता है। दूसरे बेनिफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड की सुविधा मुफ्त दी जा रही है।
जियो नो डेटा लिमिट प्लान
रिलायंस जियो के इस खास प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूजर्स एक दिन में कितना भी डेटा यूज कर सकते हैं। जियो के इस प्लान में हर दिन खर्च किये जाने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। यह जियो का फ्रीडम प्लान है। जियो का यह प्लान 296 रुपये का है। आइए जानते हैं कि इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 25GB डेटा
रिलायंस जियो के इस नो डेली डेटा लिमिट प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। रीचार्ज प्लान में 25GB मिलता है। यूजर्स एक दिन में कितना भी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हर दिन यूज किये जानेवाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।