JEE NEET Free Coaching : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सरकार फ्री में कराएगी जेईई और नीट की कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए इतने मार्क्स, जाने पूरी डिटेल...
JEE NEET Free Coaching: Great news for students! Now the government will provide free coaching for JEE and NEET, so many marks should be there in 10th, know the complete details... JEE NEET Free Coaching : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सरकार फ्री में कराएगी जेईई और नीट की कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए इतने मार्क्स, जाने पूरी डिटेल...




JEE NEET Free Coaching :
नया भारत डेस्क : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को छत्तीसगढ़ सरकार जेईई, नीट के लिए मुफ्त कोचिंग कराएगी. इसमें छात्रों को एक्सपर्ट्स की ओर से गाइडेंस दी जाएगी. साथ ही छात्रों की पूरी तरह से तैयारी कराई जाएगी कि वे जेईई और नीट की परीक्षा निकाल सकें और अच्छे कॉलेजों में दाखिला ले सकें. इसके लिए सरकार की ओर से 25 सितंबर को योजना की शुरूआत की जाएगी. कोचिंग का नाम स्वामी आत्मानंद के नाम पर रखा जाएगा. JEE (NEET Free Coaching)
पीसीबी यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास कर चुके या परीक्षा देने वाले छात्र नीट की परीक्षा देते हैं और इसकी तैयारी वह 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद ही शुरू कर देते हैं. ठीक वैसे ही पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ वाले स्टूडेंट जेईई मेंस की परीक्षा देते हैं, जिसकी तैयारी 11वीं से करने लगते हैं. मेधावी कहें या फिर भाग्यशाली स्टूडेंट को जेईई और नीट की परीक्षा पास करने के लिए किसी कोचिंग की जरूरत नहीं होती है, वहीं ज्यादातर छात्रों को कोचिंग सेंटर की मदद लेनी होती है. (NEET Free Coaching)
हर साल लाखों छात्र-छात्राएं नीट-जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर में एडमिशन लेते हैं. इन छात्रों को इसके लिए अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है, ये रकम हजार से लाख रुपये से अधिक होती है. हर किसी के लिए खासकर गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं होता है. उनके लिए कोचिंग संस्थान की मोटी फीस चुकाना मुश्किल होता है, ऐसे में ये बच्चे पिछड़ जाते हैं. (NEET Free Coaching)
अब इन्हीं बच्चों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बच्चों को फ्री में जेईई और नीट की कोचिंग देने का काम शुरू किया है. हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य में स्वामी आत्मानन्द कोचिंग योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार एलेन करियर इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर कक्षा 12वीं के छात्रों को जेईई और नीट की फ्री कोचिंग देगी. (NEET Free Coaching)
कौन कर सकता है अप्लाई
कोचिंग के लिए कक्षा 12वीं के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए छात्र का कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 68 प्रतिशत अंकों के साथ पास करना अनिवार्य है.
ईवनिंग क्लासेस
कोचिंग ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. टाइमिंग की बात करें तो ऑनलाइन क्लासेस शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक होगी. बच्चों को स्थानीय स्तर पर मदद देने के लिए प्रत्येक कोचिंग सेंटर में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. (NEET Free Coaching)