Janhvi Kapoor and Nora Fatehi: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से छुड़ायें नोरा के पसीने, दिए इतने कातिलाना पोज, नज़ारा देख फैंस की तेज हो गई सांसे, यहाँ देखें तस्वीरें...

Janhvi Kapoor and Nora Fatehi: This Bollywood actress made Nora sweat with her hotness, gave such a killer pose, fans got breathless after seeing the sight, see photos here... Janhvi Kapoor and Nora Fatehi: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से छुड़ायें नोरा के पसीने, दिए इतने कातिलाना पोज, नज़ारा देख फैंस की तेज हो गई सांसे, यहाँ देखें तस्वीरें...

Janhvi Kapoor and Nora Fatehi: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से छुड़ायें नोरा के पसीने, दिए इतने कातिलाना पोज, नज़ारा देख फैंस की तेज हो गई सांसे, यहाँ देखें तस्वीरें...
Janhvi Kapoor and Nora Fatehi: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से छुड़ायें नोरा के पसीने, दिए इतने कातिलाना पोज, नज़ारा देख फैंस की तेज हो गई सांसे, यहाँ देखें तस्वीरें...

Janhvi Kapoor and Nora Fatehi :

 

नया भारत डेस्क : नोरा के जबरदस्त स्टाइल से तो आप वाकिफ हैं ही लेकिन जाह्नवी कपूर भी किसी से कम नहीं है. कई मौकों पर दोनों अपने एक जैसे फैशन स्टाइल से एक दूसरे को टक्कर देती दिखी हैं. नोरा वो हसीना है जिनका अंदाज हर किसी को खूब भाता भी है और लुभाता भी है. उनके स्टाइल को आम ही नहीं खास लोग भी कॉपी करने से नहीं चूकते और इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर तक का नाम शामिल है. कम से कम ये तस्वीर तो यही बयां कर रही है. (Janhvi Kapoor and Nora Fatehi)

अब जरा इस तस्वीर पर गौर फरमाए. नोरा किसी झिलमिल सितारे से कम नहीं लगतीं. तभी तो उनका अंदाज हर किसी से जुदा नजर आता है. वहीं जाह्नवी ने यहां भी नोरा से मिलती जुलती ड्रेस पहनकर अपनी खूबसूरती में भी चार चांद लगा दिए हैं. (Janhvi Kapoor and Nora Fatehi)

नोरा को बॉडीकॉन ड्रेसेस कैरी करना बखूबी आता है. फिर चाहे मौका कोई भी हो. नोरा अपने अंदाज से छा जाती हैं. वहीं इस तस्वीर में जाह्नवी ने भी थाई कट ड्रेस पहनकर खूब तारीफ बंटोरी थी और अपने इस लुक को लेकर वो छा गई थीं. दोनों ही हसीनाएं अप्सरा से कम नहीं हैं. जाह्नवी हो या नोरा दोनों ही एक दूसरे पर स्टाइल के मामले में भारी पडती दिखती हैं और उसी का सबूत है ये तस्वीर भी. नोरा अपने स्टाइल से हर किसी के दिल में हलचल मचा देती हैं तो वहीं जाह्नवी भी किसी से कम नहीं. (Janhvi Kapoor and Nora Fatehi)

इस ड्रेस की खास बात है कि दोनों का पैटर्न एक ही है. बोल्ड और ग्लैमरस इस एक जैसे आउटफिट में दोनों ही काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखीं तो देखने वाले एक दूसरे से नजरें हटा ही नहीं पाए. (Janhvi Kapoor and Nora Fatehi)