जगदलपुर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबले की ओर... नवनीत बदल रहे समीकरण...

जगदलपुर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबले की ओर... नवनीत बदल रहे समीकरण...
जगदलपुर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबले की ओर... नवनीत बदल रहे समीकरण...

जगदलपुर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबले की ओर... नवनीत बदल रहे समीकरण !!


लगातार 3 वर्षों से विधानसभा छेत्र में आम जनता के बीच  सीधे सक्रीय नवनीत ने चुनावी मुकाबले को बनाया दिलचस्प


जगदलपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर  घोषित सभी प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर लगातार मैदान में डटे है हालांकि माना जाता रहा है कि इस बार भी सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी किरणदेव  और कांग्रेस के जतिन जायसवाल के बीच है परन्तु  कोरोना काल के साथ 3 वर्षो से लगातार विधानसभा छेत्र के जनता के साथ जनता कांग्रेस जे नेता एवं प्रत्याशी नवनीत चाँद की सीधी उपस्थिति ने मुकाबले को दिलचस्प मोड़ दे दिया है।

नवनीत को लेकर खाश यह है कि वे ऐसे नेता है जो लगभग 3 वर्षों से लगातार जगदलपुर के वार्ड-वार्ड के साथ गाँव गांव में लगातार  जनचौपाल और आम जनता की समस्याओं को लेकर आये दिन प्रशासनिक कार्यालयों तक पहुंचते रहे हैं ।जानकारों की माने तो अपने कार्यशैली और परिश्रम से  उन्होंने जो पहचान बनाई है उसे परिणाम में बदलते देखने का भी यही अबसर है ..और इसी विश्वास को लेकर नवनीत मैदान में भी है ऐसे में मैदान में लगातार  डटे  सभी प्रत्याशियों को  सक्रियता के आधार पर देखने की बात होती है तो भी नवनीत को इसका सीधा फायदा हो सकता है क्रिकेट की तरह सम्भावनाओं के इस सियासी नतीजों को लेकर कोई भी दावा करना सही नहीं हो सकता क्योंकि यह फैसला तो आम जनता ,मतदाताओं के ऊपर निर्भर करता है कि वे किस पर अपना विश्वास जताते है पर इतना जरूर कहा जा रहा कि जगदलपुर विधानसभा के हाई प्रोफाइल मैदान में  नवनीत की  अपने परिश्रम से गढ़े मजबूत उपस्थिति ने मुकाबले को  त्रिकोणीय रूप देने कोई कसर नहीं छोड़ा है।