JP Nadda Visit CG : जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा तय, इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए दौरे की खास वजह.....

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे जगदलपुर उतरेंगे और वहां से सुकमा जाएंगे। वहां पर क्लस्टर की बैठक लेंगे। उसके बाद राजनंदगांव आएंगे यहां पर भी बैठक लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

JP Nadda Visit CG : जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा तय, इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए दौरे की खास वजह.....
JP Nadda Visit CG : जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा तय, इस तारीख को छत्तीसगढ़ आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानिए दौरे की खास वजह.....

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे जगदलपुर उतरेंगे और वहां से सुकमा जाएंगे। वहां पर क्लस्टर की बैठक लेंगे। उसके बाद राजनंदगांव आएंगे यहां पर भी बैठक लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि जेपी नड्डा के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी छत्तीसगढ़ आकर क्लस्टर की मीटिंग लेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी शहर से लेकर गाँव तक हर एक मतदाताओं को साधने में लगी है। एक ओर जहां प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बाँटकर चुनाव के लिए जुट गई है। तो वहीं गाँव चलो अभियान भी बीजेपी की एक रणनीति है। जिसे लेकर आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यशाला हुई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।

बीजेपी की गाँव चलो अभियान की कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी झारखंड सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत अभियान के लिए बनाई गई समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक को लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि छत्तीसगढ़ भाजपा की कर्म भूमि है। इस स्थान पर गाँवों में भाजपा के मतदाता समर्थक भी हैं। पार्टी ने यह योजना बनाई है कि मुख्यमंत्री ,मंत्री ,सांसद, विधायक सहित पार्टी के हर कार्यकर्ता प्रदेश के सभी बूथों पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे।