ICC WTC Final 2021: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेके, जैमिसन का 'पंजा', भारत महज 217 रन पर ऑलआउट 68 रन में गंवाए सात विकेट…. ..

ICC WTC Final 2021: भारत ने न्यूजीलैंड के सामने घुटने टेके, जैमिसन का 'पंजा', भारत महज 217 रन पर ऑलआउट 68 रन में गंवाए सात विकेट…. ..

डेस्क :-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। काइल जेमिसन ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटके। फिलहाल, न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे क्रीज पर हैं

टीम इंडिया के लिए कोहली और रहाणे के अलावा रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिसन के अलावा नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। जेमिसन ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को शिकार बनाया।

तीसरे दिन शुरुआती 10 रन बनाने में भारत ने 2 विकेट गंवाए

  • साउथैम्पटन में खेले जा रहे WTC फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • जवाब में टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए थे। तीसरे दिन टीम 3 रन ही बना पाई थी कि कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट गए।
  • कोहली तीसरे दिन रन नहीं बना सके। उन्हें 44 रन पर काइल जेमिसन ने LBW किया। कोहली ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
  • ओवरऑल तीसरे दिन टीम इंडिया ने 10 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। जेमिसन ने कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेजा।
  • पंत 4 रन बनाकर स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हुए। 182 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • नील वैगनर ने शॉट पिच बॉल पर रहाणे को फंसाते हुए टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। रहाणे और जडेजा के साथ 26 रन की पार्टनरशिप की।
  • यहां से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 86वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
  • 205 के स्कोर पर टीम ने 7वां विकेट गंवाया। अश्विन 22 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 23 रन जोड़े।