PM मोदी ने लाल किले से किया बड़ा ऐलान: स्टूडेंटस के लिए खुशखबरी, मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 75 हजार सीटें, जिनके परिवार का कोई राजनीति में नहीं, ऐसे 1 लाख नौजवानों को… पढ़िए संबोधन की बड़ी बातें....
Independence Day Narendra Modi lal kila




Independence Day
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश के करीब-करीब 25 हजार युवा हर साल मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं, इसलिए हमने तय किया है कि अगले 5 वर्ष में मेडिकल लाइन में 75 हजार नई सीटें बढ़ाई जाएंगी। PM मोदी ने देश के युवाओं से अपील की है की परिवारवाद,जातिवाद से देश को मुक्त करना होगा। बिना किसी राजनीतिक बैकग्राउंड वाले 1 लाख युवा राजनीति में आएं।
पीएम मोदी ने कहा की महिलाओं के विरुद्ध हुए अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को कड़ी सजा हो। यह समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है। मैं आशा करता हूँ कि बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है कि वहाँ के हिन्दू, वहाँ के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो। भारत हमेशा चाहता है कि पड़ोसी देश सुख-शांति के मार्ग पर चलें।
पीएम मोदी ने कहा की हमें गंभीरता से सोचना होगा। हमारी माताओं, बहनों, बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है। इसे देश को, समाज को, हमारी राज्य सरकारों को गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जल्द से जल्द जांच हो। राक्षसी कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द कड़ी सजा हो, ये समाज में विश्वास पैदा करने के लिए जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा की वो दिन दूर नहीं है जब भारत इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग का हब होगा...विश्व के बहुत सारे उद्योगपति भारत में निवेश करना चाहते हैं। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि आप निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीति निर्धारित करें, कानून-व्यवस्था के संबंध में उन्हें आश्वासन दीजिए। राज्यों के बीच निवेशकों को अपनी तरफ खींचने के लिए प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा की एक देश के तौर पर हम प्रगति करेंगे, लेकिन चुनौतियां भी बढ़ेंगी, खासकर बाहरी तौर पर। मैं ऐसी ताकतों को यह संदेश देना चाहता हूं कि भारत का विकास किसी के लिए खतरा नहीं बनेगा। हमने कभी दुनिया को युद्ध की ओर नहीं धकेला, हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा की हिन्दुस्तान के लगभग करीब सभी क्षेत्रों में 5G पहुंच गया है। हम 5G पर रुकने वाले नहीं हैं। हम अभी से 6G पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। भविष्य के साथ सेमीकंडक्टर जुड़ा हुआ है। हमने सेमीकंडक्टर मिशन पर काम शुरू किया...अब सेमीकंडक्टर का उत्पादन भी भारत में होगा। हम एंड-टू-एंड समाधान विश्व को देने का सामर्थ्य रखते हैं।
पीएम मोदी ने कहा की बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ...आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था...हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए। आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया। जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है।
पीएम मोदी ने कहा की जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है।
पीएम मोदी ने कहा की भारत की दिशा सही है, भारत की गति तेज है और भारत के सपनों में सामर्थ्य है। मेरा सपना है कि 2047 में जब विकसित भारत बनेगा, तब सामान्य मानवी के जीवन में सरकार का दखल कम हो।