हरि शेवा उत्तर सिंध पंचायत वाडी धर्मशाला कोड़ीनार का महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन द्वारा उद्घाटन




भीलवाड़ा। हरिशेवा उत्तर सिंध पंचायत कोड़ीनार द्वारा निर्मित श्री हरिशेवा धर्मशाला (वाड़ी) का अनेक संतों महंतों व गण्यमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन द्वारा उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर स्वामी जी ने बताया कि यह धर्मशाला धार्मिक कार्यक्रमों के लिए बनवायी गयी है व समय समय पर यहाँ अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ साथ जन कल्याण के आयोजन भी किए जाएँगे। साथ ही निकटतम भविष्य में इसके विस्तार की योजना की भी चर्चा की । इस शुभ अवसर पर उन्होंने कोडिनार के सभी निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। स्वामी जी के इस दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के पहले उन्होंने सोमनाथ जाकर सावन के तृतीय सोमवार दिनांक 9 अगस्त 2021 भगवान शिव जी का अभिषेक किया तथा विश्व से सभी प्रकार की आपदाओं से निवृत्ति की प्रार्थना की । सम्पूर्ण महाराष्ट्र , गुजरात व स्वराष्ट्र यात्रा के दौरान स्वामी जी ने मुंबई , सूरत , बड़ोदा , भावनगर , वेरावल , कोडिनार आदि में सत्संग प्रवचन कर अनुयायीयों को दर्शन लाभ दे , व सेवा एवं सिमरन करण के लिए प्रेरित किया। श्री हरिशेवा धर्मशाला के उद्घाटन के साथ साथ सतगुरुओं का 2 दिवसीय वार्षिक उत्सव भी मनाया गया जिसका कल मंगलवार दिनांक 10 अगस्त 2021 को संतों द्वारा सत्संग प्रवचन कर भोग साहेब के साथ समापन किया गया। तत्पश्चात् आम जन के लिए भंडारा भी किया गया। सम्पूर्ण समारोह में श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम से महंत स्वरूप दास उदासीन , श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर से महंत हनुमान राम , श्री संत वासुराम दुःख भंजन
सनातन मंदिर के संत दीपक लाल , सूरत से झमटमल आहूजा , सुरेश आहूजा , अशोक आहूजा दिनेश आहूजा , जयराम भाई, श्री हरिशेवा उत्तर सिंध पंचायत कोडीनार के श्री देवीदास बजाज, जयेश पंजाबी व हरिशेवा उदासीन आश्रम के ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव , कुणाल व सिद्धार्थ व सारथि श्यामलाल जाट उपस्थित थे । आज बुधवार दिनांक 11 अगस्त 2021 को महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने यात्रा समाप्त कर मुंबई प्रस्थान किया।