लखनपुर क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई खुराक।

लखनपुर क्षेत्र में दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई खुराक।

लखनपुर सितेश सिरदार:–राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत लखनपुर विकासखंड अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में 27 फरवरी दिन रविवार को 157 पोलियो बूथो में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पोलियो बूथ में पिलाया गया। लखनपुर क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान में रविवार 27 फरवरी को पोलियो बूथ में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया गया तथा छूटे हुए बच्चों को शासन के निर्देशानुसार 28 फरवरी व 1 मार्च को मैदानी स्वास्थ्य अमला एएनएम मितानिन,तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर घर में घूम घूम कर पल्स पोलियों की दवा नौनिहालों को पिलाया जाएगा । बीएमओ पीएस मार्को के द्वारा उल्लेखनीय है कि लखनपुर विकासखंड में 14999 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन लक्ष्य से भी ज्यादा बच्चो को पिलाया गया पल्स पोलियों 157 बुथो मैं 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा 16422 बच्चो को पिलाई गई पोलियों की दवा। वही कुंवरपुर में लखनपुर किसान कल्याण संघ ब्लॉक अध्यक्ष सीतेश सिरदार ने कुंवरपुर आंगनबाड़ी में इस अभियान की शुरुआत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया गया, तथा उनके द्वारा बताया गया कि जिन बच्चों को किसी कारणवश पोलियो पिलाने में छूट जायेंगे तो एएनएम आबा.कार्यकर्ता, मितानिनो के द्वारा 28 फरवरी व 1 मार्च को घर घर में घूम घूम कर पल्स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। एएनएम व मितानिनो के द्वारा बताया गया कि आज 27 फरवरी दिन रविवार को कुंवरपुर खासपारा में 122 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर पंचायत लखनपुर प्राथमिक शाला से सुशीला गुप्ता कार्यकर्ता मितानिन तकसीरून अरविंयूनमितानिन मदीना सहायिका उपस्थित रहे इसी बीच कुंवरपुर एएनएम निर्मला इक्का, आर एच ओ कामेश्वर पैकरा, मितानिन ज्योति विश्वकर्मा, हेमलता,सरिता, सुखमनिया, सुमित्रा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद्मावती, रामबाई, सहायिका परबतिया, सहित और लोग मौजूद थे।