DG मैडम देती हैं गालियां: IPS ने DG पर गाली देने का लगाया आरोप... अब IG को DG ने नोटिस भेजकर जवाब किया तलब....

2003 बैच के बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस विकास वैभव का ट्वीट चर्चा में है. उन्होंने लिखा कि डीजी मैडम के मुंह से रोज ही गालियां सुन रहा हूं. डीजी मैडम उन्हें, उनकी मां व उनकी पत्नी को संबोधित करके गालियां देती है. उन्होंने ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. अब स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. विकास वैभव होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज में आईजी के पद पर तैनात हैं. होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की ड़ीजी वर्तमान में शोभा अहोतकर है.

DG मैडम देती हैं गालियां: IPS ने DG पर गाली देने का लगाया आरोप... अब IG को DG ने नोटिस भेजकर जवाब किया तलब....
DG मैडम देती हैं गालियां: IPS ने DG पर गाली देने का लगाया आरोप... अब IG को DG ने नोटिस भेजकर जवाब किया तलब....

IG Vikas Vaibhav claims DG Shobha Ohatkar abused him, Notice issued to IPS officer

Patna, Bihar: 2003 बैच के बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस विकास वैभव का ट्वीट चर्चा में है. उन्होंने लिखा कि डीजी मैडम के मुंह से रोज ही गालियां सुन रहा हूं. डीजी मैडम उन्हें, उनकी मां व उनकी पत्नी को संबोधित करके गालियां देती है. उन्होंने ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया. अब स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. विकास वैभव होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज में आईजी के पद पर तैनात हैं. होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की ड़ीजी वर्तमान में शोभा अहोतकर है. 

सीनियर आइपीएस अफसर व बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर ने आइजी होमगार्ड व फायर सर्विसेज विकास वैभव को नोटिस भेजा है. अपने ऊपर लगे आरोपों के बाद डीजी शोभा ओहटकर ने विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शोभा ओहटकर पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है.

इस आचरण से अखिल भारतीय सेवा आचार नियमावली 1968 के नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है. उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर पहले विकास वैभव के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. विकास वैभव ने अपने ट्वीट में ये दावा किया था कि डीजी शोभा अहोतकर उन्हें गाली सुनाती हैं. और इस गाली-गलौज से वो तंग आ चुके हैं. विकास वैभव ने लिखा कि इसकी रिकॉर्डिंग भी उनके पास है.

ट्वीट में उन्होंने बताया है कि 18 अक्टूबर 2022 से होम गार्ड एंड सर्विसेज के पद पर हूं और नव दायित्वों के निर्वहन की पूरी कोशिश कर रहा हूं, पर डीजी मैडम के मुंह से रोज ही गालियां सुन रहा हूं, जिससे यात्री मन आज वास्तव में ही द्रवित हो उठा है. वरीय डीजी मैडम मेरी पत्नी व माताजी को संबोधित करके मुझे गालियां देती हैं. मुझे एकांत में गालियां दी गई, रिकॉर्डिंग कर सकता था इसलिए मुझे मोबाइल अंदर ले जाने से मना किया गया. सच में दुखी हूं, यात्री मन सन्यास हेतु वास्तव में आशान्वित है. पर मैं किंकर्तव्यविमूढ़ नहीं होना चाहता भयानक रूप से द्रवित हूं. सब माया है. ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थना रत हूं.

विकास वैभव ने लिखा है कि सबसे अधिक दुख तब हुआ जब नवमीं कक्षा की अनुभूति के बाद बिहारी बोलकर इसलिए गाली दिया गया चूंकि उनका मानना है कि क्योकि बिहार के मुख्यमंत्री ने उन्हें डीजी के लिए योग्य नहीं माना और नहीं चुना. और चूंकि डीजी बनने के लिए ही उनके द्वारा होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के लिए कार्य किया जा रहा था परंतु निराशा में भी ऐसी पराकाष्ठा हुई कि वचनों पर भी नियंत्रण नहीं रहा सच में द्रवित हूं. महाराष्ट्र के अनेक महापुरुष मेरे आदर्श हैं. छत्रपति शिवाजी तथा स्वतंत्र अभिप्रेरणा है यात्री गतिमान और रहेगी.