इंस्पेक्टर ने करवाई गर्भवती पत्नी की हत्या: दूसरी शादी में मिल रहे थे 50 लाख.... तीन तलाक नहीं दे पाया तो इंस्पेक्टर ने 5 महीने की गर्भवती पत्नी को गाड़ी से कुचलवाया.... गर्भवती पत्नी की हत्या करवाने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार.....

इंस्पेक्टर ने करवाई गर्भवती पत्नी की हत्या: दूसरी शादी में मिल रहे थे 50 लाख.... तीन तलाक नहीं दे पाया तो इंस्पेक्टर ने 5 महीने की गर्भवती पत्नी को गाड़ी से कुचलवाया.... गर्भवती पत्नी की हत्या करवाने वाला इंस्पेक्टर गिरफ्तार.....

डेस्क। पत्नी को अपने रास्ते से हटाने के लिए दरोगा ने उसका एक्सीडेंट करवा कर उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया था। हरियाणा के यमुनानगर जिले में पांच महीने की गर्भवती पत्नी की हत्या करवाने के आरोपी रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे पुलिस में सब इंस्पेक्टर अफसर अली की बरेली निवासी नजमा से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी, प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों में संबंध भी बन गए, लेकिन अफसर अली शादी नहीं करना चाहता था। बात पुलिस तक न पहुंचे इस लिए अफसर अली को 2019 में मजबूरन नजमा से शादी करनी पड़ी। इसी दौरान तीन तलाक कानून आ गया जिसके बाद अफसर अली नजमा को छोड़ नहीं पाया।

फिर उसने एक दिन अपने चचेरे भाई और उसके अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अपनी 5 माह की गर्भवती पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक पहले अफसर अली अपनी पत्नी को बाहर टहलने का बहाना बनाकर ले गया और उसके बाद र्स्कोपियो गाड़ी में पहले से ही घात लगाकर बैठे अफसर अली का चचेरा भाई और उसके अन्य साथियों ने मौका देख कर नजमा पर स्कोर्पियों चढ़ा दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। उसे शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी।

मृतका के परिजनों को अब कहीं जाकर राहत मिली है। नजमा के भाई मोहम्मद इदरीश ने बताया कि शादी के बाद से ही अफसर उनकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। मकान बेचकर अफसर को 12 लाख रुपये भी दिए। अफसर दूसरी शादी करना चाहता था, वहां से उसे 50 लाख रुपये मिलने थे। विभाग ने अफसर को अच्छे काम के लिए इंस्पेक्टर प्रमोट कर दिया था लेकिन नजमा की शिकायत के बाद डिमोशन करते हुए सब इंस्पेक्टर बना दिया गया। मामले को सुलझाने का जिम्मा अपराध शाखा यमुनानगर-1 को सौंपा गया था, जिसमें कार्रवाई के दौरान फरकपुर थाना एरिया में हुई हत्या के इस मामले का खुलासा हुआ है।