बसना में विशाल ऑपरेशन शिविर : अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम 27 मई को पहुँच रही…आप भी हो जाइए तैयार,इन बीमारियों का करा सकते है इलाज…
बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 27 मई 2023 को विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है




डेस्क न्यूज़ : बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सदस्य व अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल के मार्गदर्शन में 27 मई 2023 को विशाल ऑपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया है
जिसमे हर्निया, गॉल ब्लैडर पथरी,अपेंडिक्स,बच्चेदानी संबंधित, हाइड्रोसील,अंडाशय गठान, ओवेरियन सिस्ट,पॉलिप,परफोरेशन,पाइल्स,फिशर,दूरबीन द्वारा पेट की जांच,मूत्र रोग एवं पथरी के ऑपरेशन, स्तन की गठान, कैंसर संबंधित ऑपरेशन का दूरबीन एवं लेजर पद्धति से रायपुर के 3 प्रसिद्ध अस्पताल सर्जन की टीम द्वारा किया जायेगा |
अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के संचालक डॉक्टर एन के अग्रवाल ने बताया की 27 मई को हमने विशाल आपरेशन शिविर रखा है जिसमें मध्यभारत के प्रख्यात डॉक्टरों की टीम डॉ. संदीप दवे दूरबीन पद्धति शल्य चिकित्सक (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर),डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर – जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन (रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर),डॉ. योगेश बारापात्रे यूरोसर्जन – लोटस हॉस्पिटल डॉ. पुष्पेंद्र नायक पेट एवं गैस्ट्रो लेप्रोस्कोपिक सर्जन श्री बालाजी हॉस्पिटल,डॉ. जे. पी. बर्मन जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन, (अग्रवाल नर्सिंग होम बसना) से डॉक्टर भारती अग्रवाल स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ शिविर का संचालन करेंगे |
आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध आपरेशन निःशुल्क किया जायेगा एवं कुछ आपरेशन आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत नहीं है जैसे बच्चे दानी सम्बंधित ,हैद्रोसिल,पाईल्स इत्यादि का आपरेशन बहुत कम दरों में किया जायेगा साथ ही साथ रहना खाना दवाइयां सभी पॅकेज में सम्मलित है |
ऑपरेशन के इच्छुक मरीज दिनांक 24 /05/23 को अपनी पुरानी रिपोर्ट के साथ अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में भर्ती हो जाएं। एवं इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें |
ज्ञात रहे डॉक्टर संदीप दबे एवं टीम मध्य भारत के प्रख्य्स्त लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जरी में विशेष ख्याति प्राप्त है जो की 40000 से अधिक सफल सर्जरी का अपना कीर्तिमान रचा है |