How to Remove Fungus from Clothes : रखे हुए कपड़ो पर लग गई है फफूंद, जाने इससे छुटकारा पाने का तरीका, इन बातों का रखे ध्यान...
How to Remove Fungus from Clothes: Fungus has grown on the clothes, know the way to get rid of it, keep these things in mind... How to Remove Fungus from Clothes : रखे हुए कपड़ो पर लग गई है फफूंद, जाने इससे छुटकारा पाने का तरीका, इन बातों का रखे ध्यान...




How to Remove Fungus from Clothes :
नया भारत डेस्क : अगर आपके कपड़ों, सामान या फिर घर में फंगस लग जाए तो इससे निपटने का तरीका है घर को हवादार और सूखा रखें। जिन सामान पर फंगस जैसा लगा है उन्हें क्लीन कर लें और धूप में सुखा दें। अगर कपड़ों में सीलन और बदबू है तो कड़क धूप में रखें। जिन कपड़ों में फंगस है उन्हें धो लें और फिर धूप में अच्छी तरह से सुखाकर रखें। अलमारियों को खोलकर रखें। (How to Remove Fungus from Clothes)
फंगस लगने से बचने के लिए क्या करें?
नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल- बारिश या सर्दी में फंगस से बचने के लिए कपड़ों और अलमारी में नेप्थलीन बॉल्स डालकर रखें। ज्यादातर लोग इन्हें ऐसे ही कपड़ों में डाल देते हैं, जो ठीक तरीका नहीं है। कपड़ों में नेप्थलीन बॉल्स डालने से पहले उन्हें किसी प्लेन पेपर या कपड़े में लपेटकर अलमारी में डालें। पेपर में रैप करके डाल रहे हैं तो उसमें छेद कर दें और प्लेन पेपर का ही इस्तेमाल करें। जूते चप्पल की अलमारी में भी रख दें। (How to Remove Fungus from Clothes)
नीम की पत्तियों का इस्तेमाल- फंगस या दीमक से बचने के लिए आप सूखे हुई नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अलमारी के अंदर इन पत्तियों को पेपर में रैप करके रख दें। इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाएंगे और फंगस कम होगी। अगर फंगस लगी है तो उसे पहले सूखे कपड़े से साफ कर लें और फिर नीम की पत्तियों को उसमें रख दें। (How to Remove Fungus from Clothes)
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर अलमारी दीवार में फिक्स नहीं है तो दीवार से दूर करके रखें।
- कभी भी गीले कपड़ों को अलमारी के अंदर न रखें।
- फंगस लग रही है, तो एंटी-फंगस स्प्रे या फिर अलमापी में पेंट कर दें और सूखने दें।
- अगर दीवार में सीलन है तो उसे तुरंत ठीक कराएं नहीं तो फिर से परेशानी होगी।
- अलमारी में रखें कपड़ों को खाली करें और थोड़ी देर धूप लगाते रहें।
- अलमारी में सूखे चावल किसी कॉटन कपड़े में बांधकर रखें। आप इसमें लौंग भी रख सकते हैं।
- फंगस फिर भी नहीं हट रहा है तो पूरे अलमारी में पेंट करवा दें और उसे सूखने पर ही सामान रखें।
- हवा और वेंटिलेशन का ध्यान रखें दरवाजे और खिड़कियां समय-समय पर खोलते रहें।