How to Force Black : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परशान! अपनाएँ ये शानदार घरेलु नुस्खें, कुछ ही दिनों में नज़र आएगा फर्क...
How to Force Black: White hair is troubling you! Follow these wonderful home remedies, the difference will be visible in a few days... How to Force Black : सफ़ेद बालों ने कर रखा है परशान! अपनाएँ ये शानदार घरेलु नुस्खें, कुछ ही दिनों में नज़र आएगा फर्क...




Bal Kala Kaise Karein :
नया भारत डेस्क : आप सभी लोग बालों को काला करने के लिए हमेशा केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल तो करते हो। क्योंकि जल्दी से जो बाल काले हो जाते हैं इन चीजों से। भले ही इसके परिणाम कुछ भी हो। पर ये केमिकल डाइ आपके hair को धीरे-धीरे नुकसान करती चली जाती है। जिससे आपको फिर बाल झड़ना, रूसी आदि की समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप चाहते हो की इस तरह की परेशानियां आपको नहीं हों तो आप इसके लिए आसान से घरेलू उपाय कर सकते हो जिससे आपके बाल प्राकृतिक तरह से काले होंगे. (Bal Kala Kaise Karein)
जाने माने हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके सफेद बालों को काला करने का आसान तरीका बताया, जिसे आप फाटफट जान लीजिए ताकि बालों को काला करके जवां नजर आएं. जावेद हबीब की शेयर की गई हेयर डाई बालों को काला तो करेंगे ही साथ में उनकी क्वालिटी को भी बेहतर करेंगे. उन्होंने सबसे अच्छे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया है तैयार करन में. (Bal Kala Kaise Karein)
हेयर डाई टिप्स
पहला तरीक जो उन्होंने वीडियो में बताया है वो है इंडिगो पाउडर को घोलकर डायरेक्ट रूट में अप्लाई कर लेना है. इससे बालों पर चढ़ी सफेद परत हटकर काली हो जाएगी. आपको इसको 20 से 30 मिनट लगाकर रखना है. इसको अप्लाई करने से पहले ध्यान रखें की बाल में तेल ना लगा हो. आप दूसरे तरीके से भी लगा सकती हैं. आप इंडिगो पाउडर में मेहंदी मिलाकर लगा सकती हैं. (Bal Kala Kaise Karein)
आप इन दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में अप्लाई करें, 2 से 3 घंटे के लिए. आप इस घोल को लगाने से पहले 30 मिनट के लिए रख लीजिए. इसके अलावा आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें. आप हफ्ते में दो बार लगा लेती हैं तो कुछ दिन में झड़ना और टूटना कम हो जाएगा. इस तेल को आप 20 मिनट के लिए लगाकर रखें. (Bal Kala Kaise Karein)