Health Tips: बहुत ज्यादा क्रेविंग से हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम, इन 4 चीजों की मदद से करें कंट्रोल...

Health Tips: Too much craving can cause health problems, with the help of these 4 things, control... Health Tips: बहुत ज्यादा क्रेविंग से हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम, इन 4 चीजों की मदद से करें कंट्रोल...

Health Tips: बहुत ज्यादा क्रेविंग से हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम,  इन 4 चीजों की मदद से करें कंट्रोल...
Health Tips: बहुत ज्यादा क्रेविंग से हो सकती है हेल्थ प्रॉब्लम, इन 4 चीजों की मदद से करें कंट्रोल...

Health Tips: 

 

नया भारत डेस्क : खाना खाने के बाद मीठा खाने का मन होता है। मीठे खाने की क्रेविंग होती हैं इसका एक संकेत ये भी है कि शुगर हो सकती है। अगर शुगर की क्रेविंग हो तो उसे पूरा करने से पहले थोड़ा खुद को रोंके और सोचें कि क्या वाकई चीनी खाकर आप खुद को शांत कर रहे है या फिर बीमारी को न्यौता दे रहे हैं। फिर सवाल यह भी है कि क्रेविंग को दूर कैसे किया जाए। तो इसका जवाब पोषण विशेषज्ञ अंजलि मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर दिया है। जिसे जानकर आप अपनी शुगर क्रेविंग को शांत कर सकते हैं। (Health Tips)

1.फ्रीजर में जमा फल खाएं

अंजली मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर जो पहला सुझाव दिया वो है फ्रीजर में फलों को रखें और जब मीठा खाने का मन हो तो उसे निकालकर खाएं। उन्होंने कहा कि जब आपको चीनी खाने का मन हो तो तरबूज, सेब, अंगूर, पपीता और चीकू को फ्रीजर में रखें। ठंडा होने पर इसे निकाले और धीरे-धीरे चबाकर खाएं। इससे मीठे की लालसा खत्म हो जाएगी। (Health Tips)

2.ड्राई फ्रूट्स का करें सेवन

अगर आपको डोनट या ब्राउनी खाने का मन हो तो इसके बदले में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें। शुगर क्रेविंग में आप अंजीर, खजूर , काले किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं।

3.क्रोमियम की खुराक लें

आप अपनी शुगर की क्रेविंग को खत्म करने के लिए क्रोमियम की खुराक ले सकते हैं। ऐसे अध्ययन हैं जो बताते हैं कि क्रोमियम की खुराक ब्लड शुगर के लेबल को कम कर सकती हैं। इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार कर सकती है। तो अगली बार जब शुगर क्रेविंग हो तो क्रोमियम की खुराक डॉक्टर की सलाह के बाद ले सकते हैं। (Health Tips)

4. डांस और वॉक करें

शुगर की क्रेविंग डांस, वॉक और एक्सरसाइज के जरिए भी दूर किया जा सकता है। यह फील गुड हार्मोन रिलीज करता है जिससे शुगर क्रेविंग दूर होती है। इसके अलावा प्रोटीन से भरपूर डाइट भी शुगर की लालसा को कम करता है। (Health Tips)