5 की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त.... 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत.... पेड़ से टकराने से हुई घटना......

horrific road accident police car crash 5 people died including 4 policemen

5 की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त.... 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौत.... पेड़ से टकराने से हुई घटना......

...

जयपुर। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वाहन के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत की खबर दुखद है।’’ गहलोत ने शोकाकुल परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है। 

दिल्ली से गुजरात जा रहा गुजरात पुलिस का एक वाहन राजस्थान की राजधानी जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 4 पुलिसकर्मियों और एक अभियुक्त की मौत हो गई। पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया था। उसकी रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए, हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीझर मोड़ के पास हुआ। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि, ''गुजरात पुलिस का वाहन दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर गुजरात जा रहा था, जो कि जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।''