हनीट्रैप रैकेट चलाने वाली महिला दरोगा अरेस्ट: महिला दरोगा चला रही थी सेक्स रैकेट... सेक्स रैकेट संचालिका के यहां पहुंचे थे कारोबारी... उठा ले गई महिला दरोगा... फिर जो हुआ... 50 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ाई महिला दरोगा.....
Honeytrap Racket, Sex Racket, crime branch arrested the woman inspector red-handed taking a bribe of 50 thousand rupees डेस्क। महिला दरोगा को क्राइम ब्रांच ने 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि भुवनेश्वरी ने दो कारोबारी भाइयों को हनीट्रैप में फंसाया और फिर मोटी रकम मांगी. वर्दी को दाग लगाने वाली महिला दारोगा भुवनेश्वरी को जेल भेज दिया गया. उसके बारे में खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं. उसके हनीट्रैप गैंग के साथ ही सेक्स रैकेट चलाने का भी खुलासा हुआ. हनीट्रैप का षड्यंत्र रचकर वसूली करने वाली महिला दरोगा कानपुर में सेक्स रैकेट भी चला रही थी. उसके कई गुर्गे इस काम में लगे थे.




Honeytrap Racket, Sex Racket, crime branch arrested the woman inspector red-handed taking a bribe of 50 thousand rupees
डेस्क। महिला दरोगा को क्राइम ब्रांच ने 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि भुवनेश्वरी ने दो कारोबारी भाइयों को हनीट्रैप में फंसाया और फिर मोटी रकम मांगी. वर्दी को दाग लगाने वाली महिला दारोगा भुवनेश्वरी को जेल भेज दिया गया. उसके बारे में खुलासे पर खुलासे हो रहे हैं. उसके हनीट्रैप गैंग के साथ ही सेक्स रैकेट चलाने का भी खुलासा हुआ. हनीट्रैप का षड्यंत्र रचकर वसूली करने वाली महिला दरोगा कानपुर में सेक्स रैकेट भी चला रही थी. उसके कई गुर्गे इस काम में लगे थे.
वह बाहर से आने वालों को निशाना बनाने के साथ ही शहर के लोगों को लड़कियों की सप्लाई करती थी. उसके साथ गिरफ्तार किये गए होमगार्ड और अन्य युवकों से कई खुलासे हो रहे हैं. महिला दारोगा समेत सभी छह लोगों को स्पेशल रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. महिला दरोगा समेत अन्य आरोपितों से विस्तार से पूछताछ की गई. अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि सेक्स रैकेट, हनी ट्रैप और वसूली को लेकर बाकयदा षड्यंत्र रचने के बाद घटना को अंजाम दिया गया था.
इस घटना में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. इसमें पहली एफआईआर रतनपुर चौकी इंचार्ज पंकज कुमार ने वादी बनकर दर्ज कराई है. इसमें आरोपित सेक्स रैकेट की संचालिका, सचेंडी निवासी दो लड़कियों, छेरिया सलेमपुर जालौन निवासी चचेरे भाईयों उपेन्द्र सिंह व अमित सिंह उर्फ भीम को आरोपित बनाया गया है. एफआईआर के मुताबिक इंस्पेक्टर फीलखाना अमित भड़ाना ने रामगंगा एनक्लेव अपार्टमेंट रतनपुर पनकी के ब्लॉक 5 में सेक्स रैकेट के संचालित होने की जानकारी दी थी.
इसके बाद चौकी इंचार्ज ने ब्लॉक पांच में छापेमारी की तो वहां इलाकाई लोगों ने जानकारी दी कि यहां पर कुछ महिलाएं किराए पर फ्लैट लेकर अनैतिक देह व्यापार चला रही है. चौकी इंचार्ज के मुताबिक उन्होंने वहां पर छापेमारी की मगर वहां पर सिर्फ आरोपित उपेन्द्र और अमित ही मिले. दोनों लड़कियां फरार हो चुकी थी. एसीपी ने पीड़ितों से दरोगा के मुखबिर राहुल शुक्ला को कोतवाली स्थित एक रेस्टोरेंट के पास 50 हजार रुपये लेने के लिए बुलवाया. रात नौ बजे पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापा मारा तो महिला दरोगा वसूली की रकम लेने पहुंची थी.
उसके साथ होमगार्ड व एक ठेला लगाने वाला माताप्रसाद गुप्ता भी था. दरोगा भुवनेश्वरी देवी और उसके पांच अन्य साथियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला दरोगा भुवनेश्वरी की पैंट की दाहिनी जेब से कैंट इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने सोने की चेन, अंगूठी बरामद की गई. वहीं दूसरे आरोपित की पैंट की जेब से दो अंगूठियां बरामद की गई. ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी के अनुसार महिला दरोग, होमगार्ड और ठेले वाले को जेल भेजा गया है. इस मामले में और