Home Loan Eligibility: सैलरी है 30 हजार तो कितना मिलेगा होम लोन. जानिये पूरी डिटेल.

Home Loan Eligibility: Salary is 30 thousand so how much will you get home loan. Know full details. Home Loan Eligibility: सैलरी है 30 हजार तो कितना मिलेगा होम लोन. जानिये पूरी डिटेल.

Home Loan Eligibility: सैलरी है 30 हजार तो कितना मिलेगा होम लोन. जानिये पूरी डिटेल.
Home Loan Eligibility: सैलरी है 30 हजार तो कितना मिलेगा होम लोन. जानिये पूरी डिटेल.

Home Loan Eligibility:

 

अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं एवं आपके पास घर बनाने के लिए पूरा पैसा नहीं है. तो जरूर आपको होम लोन देने की जरूरत पड़ेगी. लेकिन कम सैलरी एवं क्रेडिट होने के कारण हर किसी को घर बनाने के लायक पूरा पैसा लोन के तौर पर नहीं मिलता है. जिनके कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है होम लोन काफी हद तक इनकम एवं इनकम टैक्स पर निर्भर करता है. इसके साथ ही आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है जिसके आधार पर आपको होम लोन दिया जा सकता है. (Home Loan Eligibility)

₹50 हजार की सैलरी पर कितना मिलेगा: 

अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी 50 हजार रुपये मंथली है तो आप आसानी से जान सकते हैं कि कितनी राशि आपको होम लोन के तौर पर मिल सकती है. बैंक बाजार के कैलकुलेशन के मुताबिक, 50 हजार रुपये मंथली सैलरी पर अगर आप 20 साल के लिए होम लोन लेना चाहते हैं और ब्याज दर 7 प्रतिशत है और आप पर कोई बकाया लोन नहीं है तो आपको 32,24,563 रुपये तक होम लोन (Home Loan Eligibility) मिल सकता है. (Home Loan Eligibility)

कितना बदल जाता है लोन अमाउंट: 

यहां ध्यान रखें कि यह तब जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा. अगर आप यही लोन 10 साल के लिए लेते हैं तो आपको 21,53,159 रुपये ही लोन मिल सकेगा. अगर आप 15 साल के लिए लोन लेते हैं तो 27,81,399 रुपये होम लोन मिलेगा. अगर आप खुद का कोई कारोबार करते हैं तो आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे और बैंक की शर्तों को पूरा करना होता है तो आपको भी होम लोन (Home Loan) मिल सकता है. (Home Loan Eligibility)