हिन्दू सेना की ऑनलाइन मीटिंग हुई सम्पन्न




भीलवाड़ा। जिले के आसींद क्षेत्र के कांवलास के चन्द्र प्रकाश शर्मा बने हिंदू सेना जिला महासचिव प्राप्त जानकारी के अनुसार हिन्दू सेना पूरे प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम जी मूंडेल के नेतृत्व में गो रक्षा के लिए कार्य कर रही है जिसमे गायो पर हो रहे अत्याचारों के लिए आवाज उठाई जाती है तथा लावारिश गायो के लिए चारे पानी कि व्यवस्था कि जाती है। ऑनलाइन मीटिंग मै जिला अध्यक्ष बबलू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, छात्र नेता एनएसयूआई पंकज शर्मा आदि मौजूद थे।