Henna for Dry Hair : Dry Hair से है परेशान! तो ऐसे लगाएं मेहंदी, ऐसे लगाएं मेहंदी, जाने सही तरीका और इसके फायदे...
Henna for Dry Hair: Troubled by dry hair! So apply mehndi like this, apply mehndi like this, know the right way and its benefits... Henna for Dry Hair : Dry Hair से है परेशान! तो ऐसे लगाएं मेहंदी, ऐसे लगाएं मेहंदी, जाने सही तरीका और इसके फायदे...




Henna for Dry Hair :
नया भारत डेस्क : सफेद बालों की समस्या आजकल काफी आम हो गई है. ऐसे में लोग अपने बालों में मेहंदी लगाते हैं। लेकिन, कुछ लोगों के बाल इसे लगाने के बाद और ड्राई हो जाते हैं जिससे बालों के टैक्सचर का नुकसान होता है। इसके अलावा बाल पूरी तरह से खराब होने लगते हैं और कई बार स्कैल्प पर डैंड्रफ की समस्यया भी होने लगती है। इतना ही नहीं बाल तेजी से झड़ने भी लगते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने बालों में मेहंदी लगाने से इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए जो कि कारगर तरीके से काम आते हैं। इससे न सिर्फ बाल काले होते हैं बल्कि, बालों की कई अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। (Henna for Dry Hair)
Dry Hair वाले लोग ऐसे लगाएं मेहंदी
आपको करना ये है कि पहले भगोने में 2 कप पानी डालें। इसमें 4 चम्मच काली तिल और 1 चम्मच मेथी का बीज मिला लें। इसमें थोड़ा सा चायपत्ती डालें और पूरी तरह से इसे धीमी आंच पर पकने दें। जब पानी काला पड़ जाए और कम हो जाए तो इस पानी को छानकर मेहंदी में मिला लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच बटर मिलाएं। सबको अच्छी तरह से फेंट लें और लोहे की कड़ाही में डालकर रातभर के लिए छोड़ दें। (Henna for Dry Hair)
अब अगले दिन सबसे पहले अपने बालों को शैंपू करं और फिर अपने बालों पर मेहंदी लगाएं। 2 से 3 घंटे इसे सूखने दें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो अपने बालों को पानी से धो लें। आप पाएंगे कि आपके बाल बिलकुल सिल्की और शाइनी महसूस होंगे। (Henna for Dry Hair)
इस तरह से मेहंदी लगाने के फायदे
बालो में इस तरह से मेहंदी बनाकर लगाना बालों की रंगत सुधारने में मदद करता है। इसकी वजह से होता ये है कि बाल काले होते हैं और दूसरा, काले तिल के बीज बालों को वो एंटीऑक्सीडेंट्स पहुंचाते हैं जिससे बाल हेल्दी रहते हैं। इसके अलावा मेथी के बीज बालों को पोषण देता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। साथ ही बटर से बाल मुलायम और रेशमी से महसूस होते हैं। तो, इन तमाम कारणों से बालों में मेहंदी लगाएं। (Henna for Dry Hair)