*भाजयुमो मंडल भैयाथान हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर शिवप्रसादनगर में लगाया हेल्प डेस्क ...टीकाकरण में सहयोग व ग्रामवासियों को किया प्रेरित*
संदीप दुबे




अजजा प्रदेश महामंत्री और जनपद सदस्य(महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) कुसुम सिंह के नेतृत्व मे पौधारोपण किया गया
संदीप दुबे भैयाथान -
प्रदेश नेतृत्व एवं जिला संगठन के निर्देशानुसार भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह जी के मार्गदर्शन में भाजयुमो मंडल भैयाथान के हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शिवप्रसाद नगर में कोविड टीकाकरण के प्रति जनता को प्रेरित करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया l इस दौरान युवा मोर्चा से प्रेरित होकर युवाओं ने भी टीका लगवाया ।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों को टीकाकरण का महत्त्व साथ मे लोगो को प्रेरित करने का आग्रह करते हुए बताया गया कि इस वैक्सीन के बारे में जो अफवाह फैला है वो गलत है कोरोना वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है बिना टीकाकरण के कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता ।
हेल्प डेस्क कार्यक्रम के बाद भाजपा अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह , जनपद सदस्य कुसुम सिंह के नेतृत्व मे पौधारोपड़ किया गया साथ मे आये सभी को पौधारोपण करने को भी कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा पौधरोपण से पर्यावरण को सुद्ध किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू , किसान मोर्चा जिला मंत्री प्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा, मंडल महामंत्री सुनील साहू ,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष महबुल्ला राजा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक ,मीडिया प्रभारी शिव पांडे ,अल्पसंख्यक जिला महामंत्री कबाद, युवा नेता संदीप दुबे, सौरभ साहू ,नितिन तिवारी,मोबीन खान,अजित दुबे , विवेक साहू ,महेंद्र यादव ,हरि प्रसाद राजवाड़े ,शाहिद रजा, रायसिंह ,मनीष शंकर, ओम प्रकाश यादव ,संजय सिंह, उजाला ठाकुर ,कामेश्वर प्रसाद ,टेक बिहारी ओपी सिंह एवं युवा मोर्चा भैयाथान के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।