सेवानिवृत्ति के साथ पीपीओ जारी करने की परंपरा कायम रखने कलेक्टर बस्तर के निर्णय का हार्दिक आभार : फेडरेशन

सेवानिवृत्ति के साथ पीपीओ जारी करने की परंपरा कायम रखने कलेक्टर बस्तर के निर्णय का हार्दिक आभार : फेडरेशन
सेवानिवृत्ति के साथ पीपीओ जारी करने की परंपरा कायम रखने कलेक्टर बस्तर के निर्णय का हार्दिक आभार : फेडरेशन

सेवानिवृत्ति के साथ पीपीओ जारी करने की परंपरा कायम रखने कलेक्टर बस्तर के निर्णय का हार्दिक आभार : फेडरेशन

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में शासकीय कर्मचारियों के लिए सराहनीय पहल करते हुए  निवर्तमान कलेक्टर  विजय दयाराम के.जी के द्वारा शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति माह के अंतिम दिवस में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए सेवानिवृत शासकीय सेवकों को  स सम्मान पी पी ओ जारी किया जाता रहा। जिसकी समूचे राज्य में प्रशंसा भी की गई। जिसके लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन बस्तर द्वारा निवर्तमान कलेक्टर महोदय की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया गया। 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि निवर्तमान कलेक्टर बस्तर के स्थानांतरण के बाद सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवकों को पूर्व की भांति पी पी ओ जारी किया जाएगा अथवा नहीं इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

किंतु वर्तमान कलेक्टर  हरीश एस. ने सारे कयासों पर विराम लगाते हुए सेवानिवृत्ति के साथ ही शासकीय सेवकों को पी पी ओ जारी करने की परंपरा जारी रखने का निर्णय लेते हुए 30 सितंबर 2024 को 17 शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति पर कार्यालय कलेक्टर के आस्था हाल में सेवानिवृत कर्मचारियों को शाल व श्रीफल तथा पी पी ओ देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर बस्तर  हरीश एस .के इस निर्णय पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर ने खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया है।