Health Tips : अब नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरुरत, डाइट में शामिल करें आंवला उर होगी आँखों की सभी परेशानी...

Health Tips: Now there will be no need to wear glasses, include Amla in the diet and all the problems of the eyes will go away. Health Tips : अब नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरुरत, डाइट में शामिल करें आंवला उर होगी आँखों की सभी परेशानी...

Health Tips : अब नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरुरत, डाइट में शामिल करें आंवला उर होगी आँखों की सभी परेशानी...
Health Tips : अब नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरुरत, डाइट में शामिल करें आंवला उर होगी आँखों की सभी परेशानी...

Health Tips: 

 

नया भारत डेस्क : हमारे शरीर का सबसे सवेदनशील हिस्सा हमारी आंखें है. ऐसे में उनका ख्याल रखना बेहद जरुरी है. आंवला (Gooseberry) का उपयोग करने की सलाह आयुर्वेद चिकित्सकों के द्धारा दी जाती है। इसका सेवन कई बीमारियों में बेहद फायदेमंद होता है वहीं आंखों (eyes) के लिए भी इसका सेवन करने की राय दी जाती है। आयुर्वेद के चिकित्सकों का कहना है कि यदि आपकी आंखों की रोशनी कम हो गई है तोे आंवले का सेवन करने से निश्चित ही रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि यह भी कहा गया है कि रोशनी कम होने की वजह सामान्य ही होना चाहिए। (Health Tips)

vitamin c है आंखों के लिए बहुत जरूरी

आंखों के स्पेशलिस्ट का कहना है कि आंखों की रोशनी यूं ही कमजोर नहीं होती है। हमारी लापरवाही से हमें परेशानी भुगतनी पड़ती है। जिस तरह से हम अपने खान-पान का ध्यान हर दिन रखते है उसी तरह से आंखों की भी देखभाल करना काफी आवश्यक है। चिकित्सकों के मुताबिक आंखों की बेहतरी के लिए विटामिन सी (vitamins C) बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आंवले में भी vitamin C रहता है। इसलिए इसका रोजाना ढंग से इस्तेमाल आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी सहायक रहता है। (Health Tips)

धूल मिट्टी भी खराब करती हैं आंखें

वैसे तो वाहन चलाते वक्त अधिकांश लोग धूप का चश्मा लगाते हैं, लेकिन कहीं इस मामले में लापरवाही भी बरतते हैं। कई बार वाहन चलाते वक्त धूल मिट्टी आंखों में चली जाती है और इस कारण भी आंखें खराब होने का डर बना रहता है। चिकित्सकों का कहना है कि आंखों को सुरक्षित रखना जरूरी इसलिए जितनी सावधानी हम रख सकते हैं उतना रखने का प्रयास किया जाना चाहिए। (Health Tips)

भोजन में भी बरततें है लापरवाही

वैसे एक अध्ययन से यह भी पता चलता है कि हम भोजन तो करते हैे लेकिन इसमें पोष्टिक तत्वों की कमी बनी रहती है। शरीर को स्वस्थ्य रखने के  पौष्टिक तत्वों का भोजन में शामिल करना जरूरी है। इसलिए ध्यान रखा जाए कि यदि आंखों की रोशनी उम्र के पहले कम नहीं करना है तो फिर आंवले का सेवन करने की आदत ही बना लें। (Health Tips)

कच्चा आंवला खाएं या फिर जूस

वैसे तो साल भर ही आंवला बाजार में मिलता है लेकिन गर्मी के दिनों में इसका सेवन करना बहुत ही अच्छा बताया गया है। आंखों के स्पेशलिस्ट के अतिरिक्त आयुर्वेद के चिकित्सकों का कहना है कि या तो हर दिन सुबह खाली पेट कच्चा आंवला खाया जाए या फिर अच्छी किसी कंपनी द्वारा बनाया गया आंवले का जूस भी सेवन किया जा सकता है। (Health Tips)