मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा मितानिनो को 4 अलग - अलग बैच बनाकर दिया जा रहा है स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण

मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा मितानिनो को 4 अलग - अलग बैच बनाकर दिया जा रहा है स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण

सुकमा:- विकास खण्ड कोंटा क्षेत्र अंतर्गत दोरनापाल में 25 वां चरण का मितानिन प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का चल रहा है ज्ञात हो कि कोंटा विकास खण्ड में 4 टोली मितानिनों का प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें लगभग 100 मितानिन प्रशिक्षण ले रही है प्रशिक्षण के दौरान मितानिन प्रशिक्षकों द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।

जिसमे 1. नवजाते बच्चे में खतरे के लक्षण 2.विशेष नवजात देखभाल इकाई 3. गृह आधारित बच्चों की देखभाल ( HBYC ) 4.किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता 5.गर्भवती में खतरे के लक्षण 6.महिलाओं की खास समस्याएं 7.सिप्रो - आंख एवं कान की दवा 8.आयोडीन घाव या फोड़े में लगाने की दवा 9.खुजली ( स्केबीज ) , खुजली के लिए परमेथ्रीन लोशन 10.टी.बी. 11.पीलिया 12.मिरगी रोग 13.उच्च रक्तचाप ( बी.पी. ) , लकवा ( स्ट्रोक ) , शुगर ( डायबिटीज सिकलसेल एनीमिया कोरोना वायरस से बचाव खाद्य सुरक्षा योजनाओ पर जोर दिया गया ताकि ग्रामीणों को मितानिन बेहतर तरीके से कोरोना महमारी से बचाव के संबंध में जानकारी दे सकेंगीं उपस्थित सभी मितानिनो को प्रशिक्षण में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी जा रही है जिसे मितानिन कापी में नोट कर रही है ।प्रशिक्षण दे रहे मितानिन प्रशिक्षकों ने बताया कि यह प्रशिक्षण 12.11.21 से लेकर 18.11.21 नवंबर तक चलेगा।

 प्रशिक्षण में मितानिनो का अलग - अलग बैच बनाकर स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीसी देवली सिन्हा, ब्लाक समन्वयक पुष्पलता बघेल , करतम सीता, सोढ़ी मंगी, बुधरी,सुकड़ी,जानकी बघेल,रमेश,विमला मौजूद थे।