Health News: कफ सीरप से गई बच्चों की जान, ये मीठा कफ सिरप ले सकती है आपके बच्चों की जान - न करें इस दवा का इस्तेमाल...
Health News: Children lost their lives due to cough syrup, this sweet cough syrup can kill your children - do not use this medicine... Health News: कफ सीरप से गई बच्चों की जान, ये मीठा कफ सिरप ले सकती है आपके बच्चों की जान - न करें इस दवा का इस्तेमाल...




Health News :
नया भारत डेस्क : बच्चों को दी जाने वाली एक कफ सीरप दवा डेक्सट्रोमेथोर्फेन से हुई पॉइजनिंग की वजह से 16 बच्चे बीमार हो गए थे और तीन बच्चों की मौत हो गई थी। हरियाणा की दवा कंपनी मेडन फार्मास्युटिकल लिमिटेड के बनाए कफ सिरप से गाम्बिया में हुई मौतों के बाद भारत सरकार ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अन्य देशों की स्वास्थ्य और मेडिकल संस्थाओं से कहा है कि अगर वहां भी ऐसे उत्पाद की पहचान होती है तो तुरंत सूचना दें। जानिए, इन कफ सिरप के बारे में कि ये क्यों और किस तरह घातक हैं? (Health News)
Health News: विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार इन कफ सिरप में डाईएथीलिन ग्लाइकोल और एथीलिन ग्लाइकोल पाए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ये कार्बन यौगिक/मिश्रण होते हैं।
कितनी मात्रा घातक इन मिश्रण की?
दवाओं में ये कंपाउंड अधिकतम 0.14 मिलीग्राम प्रति किलो तक मिलाए जा सकते है। एक ग्राम प्रति किलो से ज्यादा मिलाने पर ये घातक हो सकते हैं। मीठा होने के कारण इन्हें बच्चों के सिरप में मिलाया जाता है, ताकि वे आसानी से पी सकें। (Health News)
कैसे असर करते हैं शरीर पर?
पहले उल्टी-दस्त और पेट में दर्द के साथ दिमाग सुन्न पड़ने लगता है। फिर किडनी काम करना बंद कर देती है, ब्लड प्रेशर बढ़ने के साथ हृदय की गति अनियमित हो जाती है। इसके बाद पैरालिसिस के साथ मौत तक हो सकती है। (Health News)
किन देशों में पहले से प्रतिबंधित?
ये कंपाउंड अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई यूरोपीय देशों में पहले से प्रतिबंधित हैं। भारत में इन कंपाउंड की वजह से मुंबई और जम्मू-कश्मीर में कुछ मौतें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। (Health News)
गाम्बिया सरकार घर-घर जाकर बटोर रही सिरप
कफ सिरप से 66 बच्चों की मौत की संभावना के बाद गाम्बिया सरकार हरकत में आ गई। सरकार ने हर घर से इन कफ सिरप को बटोरने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। दुकानदारों को भी कहा गया है कि अगर उनके पास कफ सिरप मौजूद है तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग में जमा करा दें। गाम्बिया के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. मुस्तफा बिट्टये ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत किडनी में घातक चोट के कारण हुई। (Health News)